Joke 1:
लड़का- मैं उस लड़की से शादी करुंगा, जो मेहनती हो,
सादगी से रहती हो, घर को संवारकर रखती हो, आज्ञाकारी हो.
लड़की- मेरे घर आ जाना,
ये सारे गुण मेरी मेड में हैं.
Joke 2:
मिंटू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,
अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गई
पुलिस- बाहर निकल
मिंटू- माफ़ कर दो दरोगा जी
पुलिस- साले दारू पीकर गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
मिंटू- अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे.

Joke 3:
पत्नी ने अचानक पति को जोर का चाटा मारा!
पति बेचारा तिलमिला उठा..
पति- मारा क्यों…?
पत्नी- जी मच्छर था…
और मेरे जीते जी कोई और आपका खून चूसे ये मुझे बर्दाश्त नहीं.
Joke 4:
चिंटू – मम्मी, आज मैंने एक लड़के को खूब मारा है.
मम्मी – क्यों?
चिंटू – उसने मेरा पेन चुरा लिया था और मांगने पर भी नहीं दे रहा था.
मम्मी – लेकिन, तुम तो अपना पेन आज घर ही भूल गए थे.
चिंटू – तभी मैं कहूं वो पिटते हुए गलतफहमी का जिक्र बार-बार क्यों कर रहा था.

Joke 5:
एक लड़का अचानक से एक लड़की देखकर शेर कहने लगा…
लफ्ज तेरे, गीत मेरे, गजल कोई सुना डालूं क्या…?
लड़की बोली- हाथ मेरे, गाल तेरे,
कान के नीचे बजा डालूं क्या…?
You may also like
शादीशुदा मर्दों के लिए रामबाण नुस्खा: इलायची को` इन 2 चीज़ों के साथ मिलाकर पिएं कमजोरी होगी छूमंतर
तुला संक्रांति 2025: दान के महत्व और शुभ कार्यों की जानकारी
चांदी की कीमतों में तेजी: सप्लाई संकट और निवेश पर रोक
सांप बनकर पुलिसवाले को ही डसने लग पड़ा` शख्स फिर जो हुआ उसकी नहीं थी किसी को भी उम्मीद
दिवाली पर कैसे मिलेगी आपकी गाड़ी? चीन ने लगा दिया भारत की रफ्तार पर ब्रेक!