इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कई शहरों में रविवार को दिनभर मौसम में बदलाव देखने को मिला। राजधानी जयपुर में दिनभर बादल छाएं रहे, लेकिन रक्षाबंधन के दिन शाम 4 बजे बाद अच्छी बारिश देखने को मिली। वहीं रविवार को भी कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। इसके चलते इलाकों में उमस बढ़ गई, जबकि कई शहरों में दिनभर बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार 15-21 अगस्त के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 39.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अजमेर में 24.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 25.8 डिग्री, जयपुर में 26.7 डिग्री, पिलानी में 23.2 डिग्री, सीकर में 25.0 डिग्री, कोटा में 26.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। दक्षिण-पश्चिम मानसून के कमजोर पड़ने के बीच राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
बदलेगा मौसम
मौसम विभाग की रिपोटर्स की माने तो राजस्थान में एक सप्ताह तक बारिश की गतिविधियों में कमी रहेगी, हालांकि 11 अगस्त से उत्तर-पूर्वी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। इसके अनुसार, 11-12 अगस्त के दौरान भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि दूसरे सप्ताह यानी 15-21 अगस्त के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है।
pc- bhaskar
You may also like
व्हाट्सएप स्टेटस में नया रंग: 2025 में इंस्टाग्राम जैसी स्टाइलिश फीचर्स की धूम
'दरिंदगी की सारी हदें पार' 12 साल की बांग्लादेशी बच्ची से 3 महीने में 200 आदमियों ने किया रेप, पुलिस एक्शन में अब तक 10 गिरफ्तार
मजेदार जोक्स: सुनो, तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
(अपडेट) उप्र. के फतेहपुर में विवादित स्थल पर हिंदू संगठनों ने लगाया ध्वज, प्रशासन ने वार्ता कर बहाल की शान्ति व्यवस्था
मप्र के अनूपपुर में तेज रफ्तार कार बाइक से टकराकर घर में घुसी, 5 की मौत