इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने सलमान खान के साथ काम की शुरूआत की थी। वह कैटरीना कैफ की हमशक्ल हैं, खैर अब जरीन खान ने गंदे कमेंट करने वालों पर भड़ास निकाली हैं, उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए गंदे कमेंट करने वाले यूजर्स को खरी खरी सुनाई है।
14 अक्टूबर को जरीन खान ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि वह लगातार भद्दे और अश्लील कमेंट्स का सामना कर रही हैं, हर पोस्ट पर इस तरह के चौंकाने वाले कमेंट्स आ रहे हैं, जिसे पढ़ने के बाद वह भी हिल गई हैं, उन्होंने कुछ कमेंट्स तो मेंशन भी किए।
जानकारी के अनुसार जरीन खान ने बताया कि कोई लिख रहा है कि ‘सर्विस उपलब्ध है’ तो कोई कह रहा, ‘बॉयफ्रेंड चाहिए, घर पर अकेली हो,’ जरीन खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया।
pc- thehansindia.com
You may also like
बाराकोट में उल्टी दस्त का प्रकोप,आठ अस्पतात में भर्ती
मुख्यमंत्री के स्वागत में पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने बरसाए पुष्प
अरुणिमा कुमार की भाव भंगिमाओं ने मोहा दर्शकों का मन
हिमालय हुंकार का विमोचन, दीपावली पर केंद्रित विषय समाज को देंगे नई दिशा
बसपा में युवा नेतृत्व का उदय: आकाश आनंद और कपिल मिश्रा की नई भूमिका