इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की आप जब बाजार जाते हैं तो कई बार कटे फटे नोट मिल जाते है। लेकिनऐसे नोट लेने से आपसे दूसरे लोग मना कर देते है। कई बार तो एटीएम से भी फटे नोट निकल आते हैं, जो एक समस्या बन जाते हैं। ऐसे में आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि आप इन नोटों को बैंक में जाकर आसानी से बदलवा सकते हैं। तो जानते हैं क्या करना होगा आपको।
कौन से नोट बदले जाएंगे
अगर आपके पास भी कोई कटा-फटा या रंगा हुआ नोट आ गया है तो बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है, आप इन्हें आसानी से बैंक जाकर बदलाव सकते है।
1. कटे-फटे नोट- अगर किसी नोट का कोई हिस्सा फट जाता है लेकिन उस नोट की पहचान अब भी बची हुई है तो ऐसे में बैंक इसे तुरंत बदल लेता है
2. खराब नोट- अगर नोट पर तेल, मसाला, दाग, केमिकल या किसी भी तरह का नुकसान होता है, तो वह नोट भी बदले जाएंगे
3. ज्यादा खराब नोट - कुछ नोट बहुत ही खराब हालत में होते हैं जैसे- जले हुए, बहुत पुराने या पूरी तरह फटे हुए नोट, इन्हें भी आसानी से आप बिना किसी समस्या के बदल सकते हैं
4. धुले हुए नोट- अगर कोई नोट पानी में धुल जाता है या फिर धुलकर धुंधला हो जाता है तो ऐसे नोट भी आप बदलवा सकते हैं
pc- goodreturns.in
You may also like
छिंदवाड़ा कफ सिरप से मौत मामले में बड़ा खुलासा, जहरीले स्तर पर मिला 'डायएथिलीन ग्लाइकोल'
दुर्गा पूजा कार्निवल के बीच बारिश से हुई मौतों पर प्रदर्शन की मंजूरी, कलकत्ता हाईकोर्ट ने भाजपा समर्थित संगठन को दी अनुमति
ठगी के पैसों से 60,000 करोड़ रुपये के बिटकॉइन खरीदने वाली महिला ऐसे बनी 'गॉडेस ऑफ़ वेल्थ'
क्या आप जानते हैं? आपकी थाली का` छोटा बदलाव आपकी पूरी ज़िंदगी बदल सकता है!
क्या रवींद्र जडेजा का वनडे करियर हो गया खत्म? ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर करे जाने पर अजीत अगरकर ने तोड़ी चुप्पी