इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले ही दिन शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया, वह इंग्लैंड में किसी टेस्ट सीरीज के पहले और दूसरे मैच में शतक लगाने वाले विदेशी कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए है, वहीं ऐसा करने वाले वह सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान हैं। इस खास क्लब में डॉन ब्रैडमैन, गारफील्ड सोबर्स और ग्रीम स्मिथ जैसे दिग्गज भी शामिल हैं।
इंग्लैंड में पहले दो टेस्ट में शतक लगाने वाले मशहूर विदेशी कप्तानों की लस्टि में ब्रैडमैन (1938), सोबर्स (1966), मोहम्मद अजहरुद्दीन (1990) और अब गिल (2025) शामिल हैं। गिल ने कप्तान के रूप में अपने पहले दो टेस्ट मैचों में शतक लगाकर एक और खास रिकॉर्ड बनाया है।
इस लिस्ट में विराट कोहली (जिन्होंने कप्तान के रूप में पहले 2 टेस्ट में 3 शतक लगाए थे) विजय हजारे, सुनील गावस्कर, शुभमन गिल हैं। ऐसे में गिल अगर एक और शतक जड़ते हैं तो वो कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। कोहली ने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया में 2014 में दोनों पारियों में शतक और सिडनी में पहली पारी में शतक जड़ा था।
pc- espncricinfo.com
You may also like
IND vs ENG 2nd Test, Day 2: शुभमन गिल-रविंद्र जडेजा की धमाकेदार बल्लेबाज, टीम इंडिया का स्कोर पहुंचा 400 पार
दिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों के लिए नए नियमों से कार मालिकों में आक्रोश
कोलकाता गैंगरेप केस को लेकर एनसीडब्ल्यू सख्त : विजया किशोर रहाटकर
VIDEO: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, इस तारीख से शुरू हो रही है बिग बैश लीग 2025
सोनीपत:आईटीआई में दाखिले की पहली मेरिट जारी