इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पिछले मैच की तुलना में इंग्लैंड ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है।
जानकारी के अनुसार इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर जो चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं, उनकी जगह लियम डॉसन को टीम में शामिल किया गया है। डॉसन 8 साल बाद इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में वापसी करने में कामयाब रहे हैं।
बता दें कि भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। इंग्लैंड टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। लॉर्ड्स में खेले गए रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने 22 रनों से जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर को उनके उंगली में चोट लगी थी।
pc- espncricinfo.com
You may also like
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दी 'चेतावनी'
वीडियो गेम विवाद: महाराष्ट्र के विपक्षी नेताओं ने शिवराज सिंह से की शिकायत, मंत्री कोकाटे बोले- मानहानि केस करूंगा
तमिलनाडु : अस्पताल में भर्ती सीएम ने 'उंगलुदन स्टालिन' शिविरों की प्रगति को लेकर मांगा हिसाब-किताब
धनखड़ के इस्तीफे पर सरकार को तत्काल स्पष्टीकरण देना चाहिए : अशोक गहलोत
चांदी ऑल-टाइम हाई पर, कीमत 1.14 लाख रुपए प्रति किलो के पार