Next Story
Newszop

New Vice President: रामनाथ ठाकुर बन सकते हैं उपराष्ट्रपति, जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चर्चाओं में, बिहार में हैं अभी विधानसभा चुनाव

Send Push

इंटरनेट डेस्क। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। सरकार की और से भी इसको लेकर तैयारी की जा रही है। वैसे कौन उपराष्ट्रपति होगा इसको लेकर भी कयासो का दौर जारी है। चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। हालांकि, अब तक केंद्र में सत्ताधारी एनडीए गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का खुलासा नहीं किया गया है।

image

इस नेता ने की हैं नड्डा से मुलाकात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जेडीयू सांसद और केन्द्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर से मुलाकात करके अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। आइए जानते हैं कि कौन हैं रामनाथ ठाकुर जिनका नाम उपराष्ट्रपति की रेस में लगातार चल रहा है।

कौन हैं रामनाथ ठाकुर?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रामनाथ ठाकुर बिहार के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं। वैसे इनका उपराष्ट्रपति बन जाना कोई बड़ी बात नहीं है, क्यों कि बिहार में आने वाले दो से तीन महीनों में विधानसभा चुनाव भी होने है। बता दें रामनाथ ठाकुर 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में गन्ना मंत्री बनाए गए थे। रामनाथ ठाकुर 2005 से 2010 तक बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं। फिलहाल रामनाथ ठाकुर जेडीयू कोटे से राज्यसभा सांसद हैं। वह वर्तमान में केंद्र सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री हैं।

image

क्यों आ रहा हैं नाम सामने
खबरों की माने तो रामनाथ ठाकुर बिहार से हैं और वहां इस साल विधानसभा चुनाव हैं। जेडीयू और बीजेपी का साथ केंद्र में भी जरूरी है। रामनाथ ठाकुर का नाम देकर एनडीए जेडीयू को साध सकती है। रामनाथ ठाकुर की साफ-सुथरी छवि और सामाजिक न्याय की पृष्ठभूमि है। रामनाथ ठाकुर का विरोध करने में विपक्ष को परेशानी होगी। इसके अलावा रामनाथ ठाकुर अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं।

pc- uttranews.com, telegraphindia.com, india today

Loving Newspoint? Download the app now