इंटरनेट डेस्क। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को जम्मू कश्मीर के दौरे पर रहे। उन्होंने यहां ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना के जवानों से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु बम को आईएईए की निगरानी में लाना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि दोनों देशों की सहमति इस बात पर बनी है कि पाक की तरह से कोई नापाक हरकत नहीं होगी, अगर ऐसा हुआ तो बात दूर तक जाएगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर की बादामी बाग छावनी में कहा, मैं दुनिया के सामने यह सवाल खड़ा करना चाहता हूं कि आईएईए (इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी) को पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अपनी निगरानी में लेना चाहिए।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इससे पहले शहीद जवानों को नमन किया, उन्होंने कहा, जवानों की शहादत को नमन और पहलगाम में जान गंवाने वाले निर्दाेष नागरिकों की स्मृति को नमन करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायल सैनिक जल्द ठीक हो जाएं।
PC- india today
You may also like
आग की चपेट में आने से तीन मासूम बच्चियों की मौत
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मजदूर की मौत,मुआवजे को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
कamal Haasan और Silambarasan TR की नई फिल्म 'Thug Life' का इंतज़ार
दिलजीत दोसांझ का शानदार मेट गाला डेब्यू: भारतीय संस्कृति की झलक
छाया कादम ने कांस 2025 में अपनी मराठी फिल्म 'स्नो फ्लावर' का किया प्रतिनिधित्व