इंटरनेट डेस्क। यूपी के आगरा में एक बड़ी सनसनी फैला देने वाली खबर सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। जी हां यहां इन दिनों लुटेरी दुल्हन का खौफ है। वो शादी कर आती है और सुहागरात पर दूल्हे के अरमानों को चकनाचूर कर पैसे और जेवर लेकर भाग जाती है। अब नया मामला एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के सीता नगर इलाके का है। यहां एक युवक शादी हुई, शादी के बाद दुल्हन की विदाई हुई और दुल्हन ससुराल पहुंची। दुल्हन ने रात में पति और परिवारवालों को दूध पिलाया और फिर ऐसा कांड किया सब चौंक गए।
क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीता नगर निवासी कुसुमा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें कहा गया है कि 1 मई को एक व्यक्ति बेटे के पास आया, जिसका नाम जयप्रकाश था। उसने कहा कि बेटे की शादी करवा दूंगा, एक गरीब लड़की का रिश्ता है, लेकिन शादी का पूरा खर्चा उठाना पड़ेगा। बिचौलिए की बातों में पूरा परिवार आ गया और बेटे की शादी के लिए तैयार हो गए। 4 मई को बिचौलिए का कॉल आया कि लड़की और लड़की के परिजन आ गए हैं, तुम सब भी आ जाओ, शादी करवा देते हैं सब शादी के लिए पहुंच गए। बेटे की शादी होने के बाद परिवार में खुशी का माहौल था।
सुहागरात के दिन ही कर दिया कांड
शादी के बाद दुल्हन ससुराल पहुंच गई। 6 मई को दुल्हन दूल्हे के कमरे में पहुंची। दुल्हन ने दूल्हे को दूध दिया। साथ ही परिवार के अन्य लोगों को भी दूध दिया। दुल्हन ने अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए दूध ने नशीला पदार्थ मिला दिया था। जिसके बाद दूल्हा सहित परिजन बेहोशी की हालत में सो गए। इसी दौरान लुटेरी दुल्हन ने घर की अलमारी में रखे 1.30 लाख रुपये कैश और जेवरात समेट लिए और अपने गिरोह के साथ फरार हो गई। सुबह आंखें खुली तो सब लुट चुका था। अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
pc- news 18, rk
You may also like
Rajasthan: एसआई भर्ती परीक्षा-2021 रद्द होगी या नहीं, इस दिन भजनलाल सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
Operation Sindoor: पीएम मोदी ने शशि थरूर को दी बड़ी जिम्मेदारी, पाकिस्तान के खिलाफ करेंगे अब ये काम
आईआईसीए और डीजीआर ने वरिष्ठों के लिए दूसरा प्रमाणन कार्यक्रम पूरा किया
चार साल की मासू की मौत से पहले का वीडियो आया सामने, आरोपित के पीछे चल रही थी मासूम
अडानी ग्रुप लगाएगा यूपी का सबसे बड़ा थर्मल पावर प्लांट, हजाराें को मिलेगा रोजगार