इंटरनेट डेस्क। बांसवाड़ा जिले में मंगलवार को एक बड़ी घटना सामने आई हैं और घटना भी ऐसी जो आपके होश उड़ा देगी। जी हां इस घटना के बाद चारों तरह तनाव की स्थिति बनी हुई है। जानकारी के अनुसार यहां दाहोद मार्ग पर कलिंजरा कस्बे के बस स्टैंड पर स्कूल जाने के लिए बस का इंतजार कर रही सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका पर उसके पूर्व प्रेमी ने तलवार से हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाड़े 20 सेकंड में हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
दिनदहाडे़ वारदात को दिया अंजाम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि वारदात सुबह करीब 10.30 बजे हुई। आरोपी घाटोल क्षेत्र के ठीकरिया चंद्रावत निवासी महिपाल भगोरा कार लेकर आया और फाटक खोलते ही हाथ में तलवार लेकर उतरा और एक दुकान के बाहर बस का इंतजार कर रही शिक्षिका की ओर दौड़ा और उस पर वार कर दिया। एक के बाद एक उसने तीन वार किए, जिससे शिक्षिका के पेट, सीने और बाएं हाथ पर गहरे जख्म हो गए। आरोपी केवल 20 सेकंड में वारदात कर भाग निकला।
रास्ते में ही तोड़ दिया दम
खबरों की माने तो कलिंजरा थाने की टीम और बागीदौरा डीएसपी संदीपसिंह घटनास्थल पहुंचे और लहूलुहान पड़ी शिक्षिका को बांसवाड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अरथूना थानान्तर्गत जौलाना पंचायत के तरीयापाड़ा गांव की शिक्षिका लीला सज्जनगढ़ ब्लॉक के राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल छीयाखूंटा में संस्कृत की सेकेंड ग्रेड टीचर थी। उसके छोटे भाई श्रवण ताबियार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि एकतरफा प्यार के चलते घाटोल क्षेत्र के ठीकरिया चंद्रावत निवासी महिपाल भगोरा उसकी बहन लीला के पीछे पड़ा था। इससे पहले भी महिपाल लीला पर जानलेवा हमला कर चुका था।
pc- india tv
You may also like
पशुपति पारस ने महागठबंधन के साथ जाने के दिए संकेत, बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर उठाए सवाल
'आप' के सभी नेता बेरोजगार, आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं : रवि नेगी
बर्मिंघम टेस्ट : शुभमन गिल ने रचा इतिहास, एजबेस्टन में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बने
बिहार के वैशाली में ग्राम सड़क योजना के तहत पक्की हुई सड़क, ग्रामीणों ने जताया प्रधानमंत्री का आभार
निषाद समाज के हक-अधिकार की लड़ाई को और धारदार बनाएं कार्यकर्ता : डॉ. संजय निषाद