Next Story
Newszop

Rajasthan: शिक्षिका की दिनदहाड़े तलवार से हत्या, प्रेमी ने एकतरफा प्यार में दिया वारदात को अंजाम, 20 सेकंड में उतार दिया....

Send Push

इंटरनेट डेस्क। बांसवाड़ा जिले में मंगलवार को एक बड़ी घटना सामने आई हैं और घटना भी ऐसी जो आपके होश उड़ा देगी। जी हां इस घटना के बाद चारों तरह तनाव की स्थिति बनी हुई है। जानकारी के अनुसार यहां दाहोद मार्ग पर कलिंजरा कस्बे के बस स्टैंड पर स्कूल जाने के लिए बस का इंतजार कर रही सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका पर उसके पूर्व प्रेमी ने तलवार से हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाड़े 20 सेकंड में हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

दिनदहाडे़ वारदात को दिया अंजाम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि वारदात सुबह करीब 10.30 बजे हुई। आरोपी घाटोल क्षेत्र के ठीकरिया चंद्रावत निवासी महिपाल भगोरा कार लेकर आया और फाटक खोलते ही हाथ में तलवार लेकर उतरा और एक दुकान के बाहर बस का इंतजार कर रही शिक्षिका की ओर दौड़ा और उस पर वार कर दिया। एक के बाद एक उसने तीन वार किए, जिससे शिक्षिका के पेट, सीने और बाएं हाथ पर गहरे जख्म हो गए। आरोपी केवल 20 सेकंड में वारदात कर भाग निकला।

रास्ते में ही तोड़ दिया दम
खबरों की माने तो कलिंजरा थाने की टीम और बागीदौरा डीएसपी संदीपसिंह घटनास्थल पहुंचे और लहूलुहान पड़ी शिक्षिका को बांसवाड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अरथूना थानान्तर्गत जौलाना पंचायत के तरीयापाड़ा गांव की शिक्षिका लीला सज्जनगढ़ ब्लॉक के राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल छीयाखूंटा में संस्कृत की सेकेंड ग्रेड टीचर थी। उसके छोटे भाई श्रवण ताबियार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि एकतरफा प्यार के चलते घाटोल क्षेत्र के ठीकरिया चंद्रावत निवासी महिपाल भगोरा उसकी बहन लीला के पीछे पड़ा था। इससे पहले भी महिपाल लीला पर जानलेवा हमला कर चुका था।

pc- india tv

Loving Newspoint? Download the app now