इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आज भरतपुर के दौरे पर है। भरतपुर जाने से पूर्व आज उन्होंने दौसा जिले के प्रसिद्ध तीर्थस्थल मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए। उन्होंने यहां बालाजी महाराज की विशेष पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
मंदिर परिसर पहुंचने पर बालाजी मंदिर ट्रस्ट के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने सीएम शर्मा की आगवानी की। मुख्यमंत्री के दर्शन और पूजा का यह कार्यक्रम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ, जहां जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश और दौसा एसपी सागर राणा सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
सीएम भजनलाल शर्मा ने मंदिर में करीब 34 मिनट तक विशेष पूजा-अर्चना की, यह अनुष्ठान बालाजी महाराज की प्रतिमा के सामने पर्दे लगाकर’ किया गया, जो मंदिर के विशेष आयोजनों का हिस्सा होता है, इस दौरान महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज स्वयं सीएम शर्मा के साथ मौजूद रहे और उन्होंने पूजा संपन्न कराई।
pc- x.com
You may also like
'मुसलमानों को नमक हराम बोलकर बुरे फंसे गिरिराज सिंह, मचा बवाल!'
गयाजी जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी ने कांग्रेस पर टिकट वितरण में धांधली का लगाया आरोप
शराब नहीं, ये 5 ज़हर चुपचाप कर रहे हैं. लिवर` को बर्बाद – नंबर 3 तो हर घर में है!!
Kidney Failure Signs : पानी पीने के बाद अगर दिखें ये बदलाव, तो समझ लें किडनी दे रही SOS सिग्नल
महिला को सालों से आती थी डकारें डॉक्टर के पास` गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन