इंटरनेट डेस्क। हमास और इजरायल के बीच भले ही शांति वार्ता हो चुकी हो लेकिन गाजा में युद्धविराम के बावजूद अभी भी खतरा टला नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी से तो ऐसा ही लगता है। ट्रंप ने कहा कि अगर हमास ने हथियार छोड़ने से इनकार किया तो इजरायली सेना गाजा में फिर से सैन्य अभियान शुरू कर सकती है।
क्या बोले ट्रंप
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने दावा किया कि उनके कहते ही इजरायल सड़कों पर वापस आ जाएगा। एक इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि गाजा में युद्धविराम पूरी तरह से हमास के निरस्त्रीकरण का पालन करने पर निर्भर करता है।
खबरों की माने तो ट्रंप ने कहा कि अगर इजरायल अंदर जाकर उन्हें धूल चटा सकता है, तो वे ऐसा करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मुझे उन्हें रोकना पड़ा। उन्होंने कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री अभियान को फिर से शुरू करने के लिए तैयार थे, लेकिन वॉशिंगटन ने संयम बरतने का दबाव बनाया। इजरायली प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा, मैंने नेतन्याहू से बात कर ली थी। मुझे उन्हें रोकना पड़ा।
pc- Mint
You may also like
गेविन लार्सन दोबारा बने न्यूजीलैंड के चयन प्रबंधक
मिर्गी के सबसे आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय, जरूर पढ़े` और शेयर करे
चलती ट्रेन से मोबाईल गिर जाए तो ऐसे आसानी से` मिल जाएगा, बस फॉलो करनी होगी ये स्टेप्स
Stocks in News 17 October 2025: Waaree Energies, Infosys सहित इन 10 शेयरों पर आज रहेगी नजर
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर` 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम