Joke 1:
पति और पत्नी घूमने निकले…
टहलते समय पति एक पत्थर से टकरा गया और उसका खून बहने लगा.
उसने अपनी पत्नी की तरफ देखा इस उम्मीद में कि वो
अपना दुपट्टा फाड़ेगी और उसके घाव पर बांध देगी.
पत्नी पति की आंखों में देखकर बोली, “सोचना भी मत…डिज़ाइनर पीस है”
Joke 2:
संजू अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया!
गुरुजी बोले, “जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह अपना हाथ ऊपर करे”
संजू की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया.
गुरूजी ने संजू से पूछा, “क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते?”
संज- गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो यहीं पर स्वर्ग हो जायेगा”

Joke 3:
औरत- पंडित जी, मेरी शादी को 5 साल हो गए
पर एक भी बच्चा नहीं हुआ
पंडित- मैं बद्रीनाथ में तुम्हारे नाम का दीया जला दूंगा,
फिर भगवान की कृपा से बच्चा हो जाएगा
10 साल बाद…
पंडित उस औरत के घर गए तो देखा उस घर में 10 बच्चे थे.
पंडित- मुबारक हो, बच्चों के पापा कहां हैं?
औरत- बद्रीनाथ गए हैं दीया बुझाने
Joke 4:
गर्लफ्रेंड ने डरते हुए अपने बॉयफ्रेंड से कहा :-
जानू,
मैंने तुमसे एक बात छुपाई है। पिछले महीने मेरी सगाई हो गई। मुझे माफ़ करना !
बॉयफ्रेंड - अरे पगली इतनी सी बात, आज मेरे घर चल ! मैं तुझे अपने बीवी बच्चों से मिलवाता हूँ !

Joke 5:
टीचर- ये बता कि चार आदमी एक खेत 3 दिन में जोतते हैं
तो तीन आदमी उस खेत को कितने दिन में जोतेंगे?
कपिल- सर वो तीन आदमी खेत जोतेंगे ही नहीं
टीचर- क्यों?
कपिल- अरे वो वैसे ही दुखी होंगे कि चौथा आदमी
का काम भी उन्हें ही करना होगा.
You may also like
अनिका दुबे ने एशियन जूनियर स्क्वैश में जीता कांस्य, बनीं महाराष्ट्र की सबसे युवा पदक विजेता
डूरंड कप दूसरी बार लगातार लौटा जमशेदपुर, ट्रॉफी प्रदर्शन के साथ हुआ भव्य स्वागत
मंत्री कपिल मिश्रा ने करावल नगर क्षेत्र में जलापूर्ति संबंधी शिकायतों को दूर करने के दिए निर्देश
विनय मिश्रा वानुआतु में छिपा है, नाम बदलकर रह रहा है : सीबीआई ने आसनसोल कोर्ट को दी जानकारी
रेलवे की नोटिस से स्टेशनपारा क्षेत्र के रहवासी परेशान, छग क्रांति सेना ने किया प्रदर्शन