इंटरनेट डेस्क। एशिया कप सितंबर में खेला जाएगा और इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला होगा। ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच खेल पर केंद्र सरकार की ओर से बड़ा ऐलान हुआ है। भारत सरकार ने साफ किया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और पाकिस्तान की टीम को भी भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
वहीं एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट जैसे मल्टीनेशन टूर्नामेंट का आयोजन अलग माना जाएगा। इनमें भारत भाग ले सकता है, बशर्ते वे किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित हों। खेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत की नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इसके साथ ही कहा गया हैं कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बहाल करने का सवाल ही नहीं उठता। लेकिन चूंकि एशिया कप एक मल्टीनेशन टूर्नामेंट है, ऐसे में टीम इंडिया इसमें खेलने उतरेगी, इस फैसले के बाद यह साफ हो गया है कि भारत-पाकिस्तान भिड़ंत केवल एशिया कप या आईसीसी टूर्नामेंट जैसे मंचों पर ही देखने को मिलेगी।
pc- crictracker.com
You may also like
एशियाई चैंपियनशिप में एलावेनिल वलारिवन ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण
जयपुर में फैक्ट्री तक पहुंचा लेपर्ड, एमएनआईटी और स्मृति वन में सर्च
रिषड़ा बांगुड पार्क में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की पहल, भाजपा पार्षद ने सड़क पर उतारे स्वयंसेवक
फेस्टिव सीजन में Hyundai का तोहफा, कंपनी ने लॉन्च किया Exter का नया वेरिएंट, कीमत 8 लाख से भी कम
रोज खाली पेट सिर्फ 2 इलायची चबाने से शरीर को मिलतेˈˈ हैं चमत्कारी फायदे डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान