इंटरनेट डेस्क। भारत इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट की दूसरी पारी में केएल राहुल (137) और ऋषभ पंत (118) की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने 364 रन बनाकर इंग्लैंड को जीतने के लिए 371 रन का मजबूत लक्ष्य दिया है। इस शतकीय पारी के दम पर केएल राहुल ने अपने नाम एक बड़ा भारतीय रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है।
इंग्लैंड में केएल राहुल के नाम अबतक कुल तीन टेस्ट शतक दर्ज हो चुके हैं। इसके साथ वह यहां पर बतौर ओपनर सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में केएल राहुल ने पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर, विजय मर्चेंट, रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।
इन सभी बल्लेबाज ने बतौर ओपनर इंग्लैंड में दो-दो शतक लगाए हैं। केएल राहुल का ये नौवां शतक है। वहीं केएल राहुल ने सेना देशों में बतौर ओपनर पांचवा शतक है। इसके साथ ही वह टीम इंडिया की ओर से सेना देशों में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज है। इस मामले में पहले स्थान पर सुनील गावस्कर हैं। सुनील गावस्कर ने सेना देशों के खिलाफ बतौर ओपनर आठ शतक लगाए ।
pc- espncricinfo.com
You may also like
दुर्गा पूजा के लिए भूमिपूजन 16 अगस्त को
झारखंड के धनबाद में सबसे अधिक 102 मिमी बारिश रिकॉर्ड
जलपाईगुड़ी में भारी बारिश से मिट्टी की दीवार ढही, भाई–बहन की मलबे में दबकर मौत
यूपी में बाढ़-बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, सैकड़ों गांव डूबे, भारी बारिश को लेकर IMD का ताजा अलर्ट
इस वर्ष आरबीआई का ब्याज दरों में कटौती करना मुश्किल : एसबीआई रिसर्च