Next Story
Newszop

IRE VS WI: आयरलैंड ने वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज को हरा रचा इतिहास, कर दिया ये कारनामा

Send Push

इंटरनेट डेस्क। आयरलैंड ने वनडे क्रिकेट में कमाल कर दिया, डबलिन के द विलेज क्रिकेट ग्राउंड पर टीम ने वेस्टइंडीज को 124 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 304 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 200 का स्कोर भी पार नहीं कर पाई।

वेस्टइंडीज टीम 34.1 ओवर में 179 पर ऑल-आउट हो गई, वेस्टइंडीज के सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। वनडे इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब आयरलैंड ने किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ 100 या उससे अधिक रनों के अंतर से मुकाबला जीता हो। आयरलैंड कभी ऐसा नहीं कर पाई थी यह आयरलैंड की चौथी सबसे बड़ी जीत है।

रनों के लिहाज से आयरलैंड की वनडे में सबसे बड़ी जीत यूएई के खिलाफ हैं जब 2018 में उन्होंने 226 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरी सबसे बड़ी जीत भी यूएई के खिलाफ ही आई थी 2023 में उन्होंने यूएई को 138 रनों से हराया थ।

PC- espncricinfo.com

Loving Newspoint? Download the app now