इंटरनेट डेस्क। 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में 241 लोगों की मौत हुई थी, हालांकि बाहर के लोगों को मिलाके आंकड़ा बढ़ गया था। लेकिन अब बड़ी खबर ये हैं कि इस हादसे के ठीक एक महीने बाद प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी कर दी गई है। 15 पन्नों की इस रिपोर्ट में कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर से मिले संवादों का खुलासा किया गया है, जिससे दोनों इंजनों की असामान्य विफलता को लेकर नई आशंकाएं उत्पन्न हो गई हैं।
क्या हैं रिपोर्ट में
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टेकऑफ के कुछ ही क्षण बाद एक विमान के दोनों इंजन बंद हो गए थे। जांच रिपोर्ट में अंतिम क्षण में कॉकपिट में मौजूद दोनों पायलट के बीच बातचीत का भी जिक्र है। विमान के टेकऑफ करते हुए एक पायलट ने दूसरे से पूछा, “तुमने ईंधन क्यों काटा?” जिस पर दूसरे जवाब आया, “मैंने ऐसा नहीं किया।” यह संवाद उस समय हुआ जब दोनों इंजन भारतीय समय के मुताबिक 13.38.42 पर फ्यूल कटऑफ स्विच स्थिति में चले गए। ठीक उसी समय विमान अधिकतम 180 नॉट की रफ्तार पर था।
ऐसे हुआ था हादसा
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि यह हादसा तब हुआ जब अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान बी जे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास परिसर पर धड़ाम से गिर पड़ा। इस दुर्घटना में 241 यात्री व क्रू समेत कुल 260 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 19 लोग जमीन पर मौजूद थे। एकमात्र यात्री जीवित बचा। यह भारत की दशकों में सबसे भीषण विमान दुर्घटना बन गई।
pc-ndtv.in
You may also like
इतनी कम कीमत में इतना दमदार फोन? Infinix Hot 60 5G+ ने उड़ाए होश!
अनुकूल कृषि उत्पादन और महंगाई में कमी से वित्त वर्ष 2026 में ग्रामीण उपभोग को समर्थन मिलेगा : रिपोर्ट
रोजगार मेला युवाओं को आत्मनिर्भर भारत का सहभागी बनाएगा : शिवराज सिंह चौहान
शिवगंगा हिरासत में मौत मामला: सीबीआई ने शुरू की जांच, आरोपियों पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज
2025 में पेरिस्कोप ज़ूम ने मचाया धमाल, ये कैमरा फोन्स बन गए फोटोग्राफी लवर्स की पहली पसंद!