Next Story
Newszop

Viral video: मसालेदार खीरे का छिलका बाजार में बिक रहा खूब,रेट जान पकड़ लेंगे आप भी माथा

Send Push

इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं और इन वीडियो में बहुत कुछ दिख जाता है। ऐसे में आज एक ऐसा वीडियो सामने आया हैं जो हैरान कर देने वाला है। यकीन मानिए इस वीडियो को देखने के बाद आप भी एक पल के लिए दंग रह जाएंगे क्योंकि इस तरह की चीज आपने मार्केट में बिकते हुए इससे पहले नहीं देखी होगी।

क्या बिक रहा हैं
क्या आपने मार्केट में खीरे के छिलके को बिकते हुए देखे है? अगर नहीं तो इन दिनों इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जहां एक बंदा खीरे के छिलके को बेचता हुआ नजर आ रहा है, इस वीडियो को बनाने वाला दुकानदार से पूछता है कि खीरे का छिल्का कौन खा रहा है तो वो बोलता है कि आदमी खा रहा है, वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुकानदार बड़े से टोकरे में खूब सारे हरे-हरे छिलके बेच रहा है, जो दिखने में काफी ज्यादा फ्रेश लग रहे हैं।

वीडियो बना रहा शख्स पूछता है दादा, खीरे के छिलके कितने रुपये किलो? इस पर दादा जवाब देते हैं 10 रुपये किलो. वो तुरंत कहता है लगा दो, इसके बाद अंकल एक अखबार का पन्ना लेते हैं और फिर उस पर कुछ छिलके रखते हैं और मसाला डालकर शख्स को पकड़ा देते हैं।

pc- tv9

Loving Newspoint? Download the app now