Next Story
Newszop

Air India Plane Crash Report: एयर इंडिया विमान हादसे की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, अमेरिका के एफएए ने ईंधन स्विच के बारे में दी थी अहम सलाह लेकिन…

Send Push

नई दिल्ली। अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक हादसे का शिकार होने से पहले एयर इंडिया के पायलटों को पता चला था कि विमान के दोनों ईंधन स्विच बंद हो गए। इस पर एक पायलट ने दूसरे से पूछा भी था कि आपने ईंधन के स्विच बंद क्यों किए? इस सवाल पर दूसरे पायलट ने जवाब दिया था कि ईंधन के स्विच उसने बंद नहीं किए। अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुआ एयर इंडिया का विमान बोइंग कंपनी का बना था। एयर इंडिया का हादसे का शिकार विमान बोइंग का 787-8 ड्रीमलाइनर मॉडल का था। इस हादसे की जांच रिपोर्ट में एक अहम खुलासा हुआ है। ये खुलासा ईंधन के स्विच से जुड़ा है।

एयर इंडिया विमान हादसे की एएआईबी जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने 17 दिसंबर 2018 को ‘स्पेशल एयरवर्थीनेस इन्फॉर्मेशन बुलेटिन’ यानी एसएआईबी जारी किया था। इस बुलेटिन में एफएए ने कहा था कि बोइंग कंपनी के 737 विमानों की सेवा देने वालों ने जानकारी दी है कि 737 मॉडल के बोइंग विमानों में लगे ईंधन स्विच में लॉकिंग फीचर डिसइन्गेज पाए गए। एयर इंडिया विमान हादसे की जांच रिपोर्ट में एएआईबी ने कहा है कि एफएए ने इसे असुरक्षा नहीं माना था, लेकिन विमान कंपनियों को इन्सपेक्शन की सलाह दी थी। एएआईबी की जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि बोइंग के 737 विमानों में लगे ईंधन स्विच डिजाइन इसी कंपनी के अन्य विमानों में भी थे। एयर इंडिया के हादसे के शिकार हुए बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान में भी उसी डिजाइन के ईंधन स्विच लगे थे।

image

एएआईबी की जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि एयर इंडिया प्रबंधन ने इस बारे में बताया कि ईंधन स्विच का इंस्पेक्शन इसलिए नहीं किया गया क्योंकि एफएए ने ईंधन स्विच के लॉकिंग फीचर डिसइन्गेज होने को खतरा न मानते हुए इंस्पेक्शन की सलाह दी थी। एएआईबी की जांच रिपोर्ट अभी प्रारंभिक है। इस बारे में और जांच की जा रही है। साथ ही एएआईबी ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में बताया है कि उसे हादसे वाले एयर इंडिया विमान से बहुत कम मात्रा में ईंधन मिला। जिसकी व्यापक जांच की व्यवस्था की जा रही है। ताकि ये पता चल सके कि ईंधन में किसी तरह की गड़बड़ी तो नहीं थी। एयर इंडिया का ये विमान 12 जून की दोपहर उड़ान भरते ही अहमदाबाद मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिर गया था। इस हादसे में विमान में सवार 241 लोगों समेत 260 की जान गई थी। सिर्फ एक यात्री ही एयर इंडिया के हादसे में बच सका था।

The post Air India Plane Crash Report: एयर इंडिया विमान हादसे की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, अमेरिका के एफएए ने ईंधन स्विच के बारे में दी थी अहम सलाह लेकिन… appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now