नई दिल्ली। अंजना सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। वो जो भी करती हैं फैंस को पसंद आता है। एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया जाता है, उन्हें 20 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.. और उनके पोस्ट पर प्यार लुटाते हैं। अंजना भी अपने सोशल मीडिया अपडेट से फैंस को सारी जानकारी देती हैं। अब एक्ट्रेस ने खट्टा- मीठा पोस्ट शेयर किया है जिसे देखकर आपके मुंह में पानी आ जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि पोस्ट में क्या खास है।
अमिया के साथ अंजना की मस्ती
अंजना सिंह सोशल मीडिया क्वीन हैं जो अपने सोशल मीडिया पोस्ट से सबको दीवाना बना देती हैं। एक्ट्रेस शूटिंग के साथ साथ मस्ती करने का एक मौका नहीं छोड़ती हैं। अब उन्होंने गर्मियों को शान यानि बागों का राजा आम को लेकर पोस्ट डाला है, जो देखने काफी टेम्पटिंग है। एक्ट्रेस आम के पेड़ का पास खड़ी है जिसपर खूब सारी कच्ची अमिया लटकी है। ये नजारा देख कर किसी के मुंह में पानी आया तय है। बता दे कि एक्ट्रेस फिलहाल अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रही है, जिसका नाम है आपन कहाए वाला के बा।
View this post on Instagram
यूजर्स को पसंद आया पोस्ट
अंजना का अमिया वाला पोस्ट खूब पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा – वाह आम देखकर मुंह में पानी आ गया। एक दूसरे यूजर ने लिखा – कुछ आम हमारे यह भी भेज दीजिए.. कच्चे आम देखकर ही मन खुश हो गया है। एक अन्य ने लिखा – आप ऐसे ही काम करती रखिए और प्रकृति से जुड़ी रहिए..आपकी फिल्म घर की याद दिलाती हैं। काम की बात करें तो अंजना की कुश्ती फिल्म की शूटिंग जारी है और उनकी बड़की बिटिया छोटकी बिटिया टीवी पर 26 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है।अगर अपने ये फिल्म नहीं देखी है तो यूट्यूब पर जाकर देख सकते हैं।
The post appeared first on .
You may also like
क्या Virat Kohli से ऑरेंज कैप छीन पाएंगे Sai Sudharsan? RR vs GT मैच में बनाने होंगे सिर्फ इतने रन
ट्रोलिंग से सेलेब्स परेशान, कुछ को तो बेवजह किया गया ट्रोल
कब्ज को जड़ से खत्म करें, ये घरेलू उपाय हैं कमाल!
Flipkart Big Savings Days Sale 2025: Huge Discounts on POCO X7 Series, M7 Series, and More
मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी से कांग्रेस ने किया किनारा