नई दिल्ली। पंजाब पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर बड़ा एक्शन लेते हुए दो आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश कर 13 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों के बब्बर खालसा इंटरनेशनल और आईएसआई से लिंक सामने आए हैं। इन आतंकियों के ग्रीस और फ्रांस से भी तार जुड़े हुए हैं। ये आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। इन आतंकियों के पास से बड़ी संख्या में हथियारों और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस इन सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद इन्हें रिमांड में लेगी। उसके बाद इनसे पूछताछ की जाएगी और इनके इरादों को पता लगाया जाएगा।
In two intelligence-led ops, @PunjabPoliceInd has busted Babbar Khalsa International terror modules backed by ISI from #France, #Greece & #Pakistan.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) April 19, 2025
Total 13 operatives arrested from both modules
Recovery: 2 RPGs (incl. launcher),2 IEDs (2.5 kg each), 2 kg RDX… pic.twitter.com/aZWBkioIZ0
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि जालंधर पुलिस ने जिन 4 लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान जतिंदर उर्फ हनी, जगजीत उर्फ जग्गा (कपूरथला), हरप्रीत और जगरूप (होशियारपुर) के तौर पर हुई है। जबकि दूसरे आतंकी मॉड्यूल के एक नाबालिग समेत 9 आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है। इस मॉड्यूल को पाक स्थित हरविंदर रिंदा से जुड़ा जसविंदर मन्नू अगवान संचालित कर रहा है। जसविंदर मन्नू मूल रूप से पंजाब के ही गुरदासपुर का निवासी है, जो ग्रीस में बैठकर इस गिरोह की कमान संभाल रहा है। डीजीपी के मुताबिक पंजाब में साजिश और शांति व्यवस्था को भंग करके वाले अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क के लिए यह एक बड़ा झटका है।
ऐसी जानकारी मिली है कि फ्रांस बेस्ड बीकेआई संगठन के साथ भी इन आतंकियों के लिंक हैं। इनसे पूछताछ के बाद ही जानकारी स्पष्ट को पाएगी। आतंकियों के पास से 2 आरपीजी (लॉन्चर), 2.5-2.5 किलोग्राम के 2 आईईडी, डेटोनेटर और 2 हैंड ग्रेनेड, 2 किलोग्राम आरडीएक्स, रिमोट कंट्रोल, विदेशी ब्रांड बेरेटा और ग्लॉक की 7 पिस्टल, 6 मैगजीन, 44 जिंदा कारतूस, 1 वायरलेस सेट और 3 गाड़ियां बरामद हुई हैं। यह गिरफ्तारी ऐसे समय पर हुई है जब हाल ही में जालंधन में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर ग्रेनेड हमला हुआ था। उससे पहले अमृतसर के एक मंदिर पर भी ग्रेनेड फेंका गया था।
The post appeared first on .
You may also like
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह
Trace Cyrus ने Katy Perry पर साधा निशाना, सोशल मीडिया पर किया मजाक
पटना की युवती की शादी के बाद कतर में हुई हैरान करने वाली घटना
भारत में फांसी की प्रक्रिया: जल्लाद की अंतिम बातें और नियम
ईरा खान ने साझा किया यौन शोषण का दर्दनाक अनुभव