Next Story
Newszop

Tej Pratap Yadav On Tejashwi: तेजस्वी यादव का नाम सुन भड़के बड़े भाई तेज प्रताप यादव, बोले- किसी व्यक्ति विशेष की सरकार नहीं आती…जो घमंड में रहेगा जल्दी गिरेगा

Send Push

जहानाबाद। लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पहले खुद को कृष्ण और छोटे भाई तेजस्वी यादव को अपना अर्जुन बताते थे, लेकिन अब तेजस्वी यादव का नाम सुनते ही तेज प्रताप यादव भड़कते दिख रहे हैं। बिहार के जहानाबाद के घोसी विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को एक जनसभा में तेज प्रताप यादव को तेजस्वी यादव का नाम सुनकर नाराज होते देखा गया। घोसी के लखावर हाई स्कूल स्टेडियम में तेज प्रताप यादव की जनसभा थी। तेज प्रताप यादव यहां लोगों को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान जनसभा में मौजूद एक युवक ने ‘अबकी बार तेजस्वी सरकार’ का नारा लगा दिया। तेजस्वी यादव का नाम सुनते ही तेज प्रताप यादव भड़क गए।

तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी का नाम लेने वाले युवक की ओर अंगुली दिखाते हुए कहा- तुम फालतू बात मत करो…तुम आरएसएस के हो क्या…अभी पुलिस पकड़ ले जाएगी…। तेज प्रताप ने आगे कहा- जनता की सरकार आती है…किसी व्यक्ति विशेष की सरकार नहीं आती…जो घमंड में रहेगा, वो जल्दी गिरेगा…। तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया कि आरएसएस और अन्य संगठन उनकी टीम को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने जनता से ऐसी साजिश से बचने और गुमराह न होने को कहा। तेज प्रताप ने तेजस्वी का नाम लिए बगैर तंज कसा कि जो अपना किसी का नहीं हुआ, वो जनता का क्या होगा! तेज प्रताप ने ये भी कहा कि उनको बिहार का सीएम बनने का कोई लालच नहीं। वो जनता की सेवा करना चाहते हैं।

दरअसल, अनुष्का यादव नाम की युवती से संबंधों का खुलासा होने के बाद लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को अपनी पार्टी आरजेडी और परिवार से बेदखल कर दिया था। लालू यादव के इस कदम का तेजस्वी यादव ने भी खुलकर समर्थन किया था। इसके बाद तेजस्वी यादव के घर बेटा पैदा होने पर तेज प्रताप ने उनको बधाई भी दी थी, लेकिन बीते कुछ समय से तेज प्रताप लगातार तेजस्वी यादव पर निशाना साधते दिख रहे हैं। बीते दिनों भी एसआईआर के मुद्दे पर तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा था। तेज प्रताप ने कहा था कि चुनाव आयोग के काम पर सवाल नहीं उठ सकता।

The post Tej Pratap Yadav On Tejashwi: तेजस्वी यादव का नाम सुन भड़के बड़े भाई तेज प्रताप यादव, बोले- किसी व्यक्ति विशेष की सरकार नहीं आती…जो घमंड में रहेगा जल्दी गिरेगा appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now