जहानाबाद। लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पहले खुद को कृष्ण और छोटे भाई तेजस्वी यादव को अपना अर्जुन बताते थे, लेकिन अब तेजस्वी यादव का नाम सुनते ही तेज प्रताप यादव भड़कते दिख रहे हैं। बिहार के जहानाबाद के घोसी विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को एक जनसभा में तेज प्रताप यादव को तेजस्वी यादव का नाम सुनकर नाराज होते देखा गया। घोसी के लखावर हाई स्कूल स्टेडियम में तेज प्रताप यादव की जनसभा थी। तेज प्रताप यादव यहां लोगों को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान जनसभा में मौजूद एक युवक ने ‘अबकी बार तेजस्वी सरकार’ का नारा लगा दिया। तेजस्वी यादव का नाम सुनते ही तेज प्रताप यादव भड़क गए।
तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी का नाम लेने वाले युवक की ओर अंगुली दिखाते हुए कहा- तुम फालतू बात मत करो…तुम आरएसएस के हो क्या…अभी पुलिस पकड़ ले जाएगी…। तेज प्रताप ने आगे कहा- जनता की सरकार आती है…किसी व्यक्ति विशेष की सरकार नहीं आती…जो घमंड में रहेगा, वो जल्दी गिरेगा…। तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया कि आरएसएस और अन्य संगठन उनकी टीम को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने जनता से ऐसी साजिश से बचने और गुमराह न होने को कहा। तेज प्रताप ने तेजस्वी का नाम लिए बगैर तंज कसा कि जो अपना किसी का नहीं हुआ, वो जनता का क्या होगा! तेज प्रताप ने ये भी कहा कि उनको बिहार का सीएम बनने का कोई लालच नहीं। वो जनता की सेवा करना चाहते हैं।
VIDEO | Former RJD leader Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) calls out a person in the crowd who shouted ‘Abki Baar Tejashwi Sarkar', while addressing a gathering in Jehanabad, Bihar.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 30, 2025
He reacted, “Don’t talk nonsense here… Government is formed by people, not by an individual.… pic.twitter.com/P2bVw7vtb1
दरअसल, अनुष्का यादव नाम की युवती से संबंधों का खुलासा होने के बाद लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को अपनी पार्टी आरजेडी और परिवार से बेदखल कर दिया था। लालू यादव के इस कदम का तेजस्वी यादव ने भी खुलकर समर्थन किया था। इसके बाद तेजस्वी यादव के घर बेटा पैदा होने पर तेज प्रताप ने उनको बधाई भी दी थी, लेकिन बीते कुछ समय से तेज प्रताप लगातार तेजस्वी यादव पर निशाना साधते दिख रहे हैं। बीते दिनों भी एसआईआर के मुद्दे पर तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा था। तेज प्रताप ने कहा था कि चुनाव आयोग के काम पर सवाल नहीं उठ सकता।
The post Tej Pratap Yadav On Tejashwi: तेजस्वी यादव का नाम सुन भड़के बड़े भाई तेज प्रताप यादव, बोले- किसी व्यक्ति विशेष की सरकार नहीं आती…जो घमंड में रहेगा जल्दी गिरेगा appeared first on News Room Post.
You may also like
घर में घुस रहें नाग से लड़ गए शेरू और कोको, बचाई मालिक की जान। पेश की वफादारी की मिसाल…
पत्नी के नहाने का Video बना रहा था शख्स, कैमरे में कैद हुई डरावनी चीज, कमजोर दिल वाले न देखें
100 साल पहले हुई थी वाघ बकरी चाय की स्थापना, ऊंच नीच के भेदभाव के खिलाफ देती है संदेश
पत्नी ने दिया बेटे को जन्म, चेहरे देख डर गया पति, बोला- ये मेरा नहीं एलियन का बच्चा है.. पत्नी को छोड़ भाग गया पति
ब्लैक वाटर: महंगे पानी की खासियत और सेलिब्रिटीज की पसंद