News India Live, Digital Desk: Morbi Railway Station : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भारतीय रेलवे देश के कई रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने के मिशन में जुटा हुआ है. गुजरात का मोरबी रेलवे स्टेशन भी इन्हीं स्टेशनों में शामिल हैं. मोरबी स्टेशन अपने नए रूप में बनकर तैयार हो चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस स्टेशन समेत 103 रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने वाले हैं.
पर कुछ दिन पहले मोरबी स्टेशन के बारे में पोस्ट कर बताया था कि पहले की तुलना में स्टेशन पूरी तरह से बदल गया है. उसने पोस्ट किया, समृद्ध भारत की पहचान अमृत स्टेशन. यह गुजरात का पुनर्विकसित है. रेलवे के अनुसार इस स्टेशन में कई अत्याधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. स्टेशन को नए कलेवर में लाने से यहां आने वाले यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार होगा. सभी सुविधाओं को समावेशी और सुलभ बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.
बिल्डिंग में कई आधुनिक सुविधाएंइसी पोस्ट में रेलवे ने कहा, “इस स्टेशन की अपनी कई विशेषताएं हैं. स्टेशन की बिल्डिंग में आधुनिक सुविधाओं को शामिल किया गया है, यहां पर आरामदायक प्रतीक्षालय बनाया गया है तो लोगों की सहुलियत के लिए टॉयलेट को आधु्निक रूप दिया गया है. इसके अलावा स्टेशन पर नया एंट्री और एग्जिट गेट भी बनकर तैयार है. साथ ही पार्किंग को भी नया रूप दिया गया है. विशाल पार्किंग होने से स्टेशन के आस-पास पार्किंग की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी आज गुरुवार देशभर के कुल 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करने जा रहे हैं, जिन्हें अमृत भारत स्टेशन योजना के जरिए नया रूप दिया गया है. स्टेशन को आधुनिक तरीकों के हिसाब से बनाया गया है. मोरबी के अलावा गुजरात में 18 स्टेशनों का कायाकल्प किया गया है और पीएम मोदी आज इनका वर्चुअली उद्घाटन करेंगे.
मोरबी के अलावा गुजरात के करमसद, डाकोर, उत्तरन, कोसांबा जंक्शन, डेरोल, समाखियाली जंक्शन, हापा, कनालुस जंक्शन, जामवंतली, मीठापुर, ओखा, जामजोधपुर, लिंबडी, पालीताना, सिहोर जंक्शन, राजुला जंक्शन और महुवा स्टेशन शामिल हैं. इन स्टेशनों को 160 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया गया है.
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 1,300 से अधिक स्टेशनों का कायाकल्प कराया जा रहा है. इसमें से 103 स्टेशनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.
You may also like
जयपुर की ग्लैमरस महिला किसान ने की रैंप वॉक, वीडियो में देखें खूबसूरती, आत्मविश्वास का दिखा नजारा
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान चार भारतीय खिलाड़ियों का संन्यास संभव
GT vs LSG Dream 11 Prediction: शुभमन गिल या जोस बटलर किसे बनाएं कप्तान, इन 11 प्लेयर्स को चूनकर बनाएं अपनी ड्रीम टीम
BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए नए कप्तान और उपकप्तान की घोषणा की
Balochistan suicide attack: भारत के बाद तालिबान सरकार ने भी पाकिस्तान को दे दिया है करारा जवाब, बोल दी ये बात