News India Live, Digital Desk: Unlock Android Phone : मोबाइल फोन आज हमारी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा है. इसमें हमारी पर्सनल फोटो, जरूरी डॉक्यूमेंट्स, कॉन्टैक्ट्स और न जाने कितना कुछ सेव रहता है. इसी डेटा को सुरक्षित रखने के लिए हम फोन में पासवर्ड, पिन या पैटर्न लॉक लगाकर रखते हैं. लेकिन सोचिए, क्या हो अगर आप खुद ही अपने फोन का लॉक भूल जाएं? यह ख्याल ही किसी को भी परेशान कर सकता है.ज्यादातर लोग ऐसी स्थिति में घबराकर सीधे सर्विस सेंटर भागते हैं, जहां उन्हें सैकड़ों रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं और डेटा खोने का डर भी बना रहता है. लेकिन हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिनसे आप घर बैठे ही अपने एंड्रॉयड फोन को अनलॉक कर सकते हैं.तरीका 1: 'Find My Device' से बदलें पासवर्ड (बिना डेटा खोए)यह सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें हैं:आपके लॉक्ड फोन में वही गूगल अकाउंट लॉग-इन होना चाहिए, जिसका पासवर्ड आपको याद हो.फोन का मोबाइल डेटा या वाई-फाई ऑन होना चाहिए.फोन की लोकेशन (GPS) ऑन होनी चाहिए.अगर ये तीनों शर्तें पूरी होती हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:किसी दूसरे फोन या कंप्यूटर के ब्राउजर में "google.com/android/find" टाइप करके सर्च करें.अपने उसी गूगल अकाउंट (Gmail ID) से लॉग-इन करें जो लॉक्ड फोन में चल रहा है.लॉग-इन होते ही आपको अपने फोन का नाम, लोकेशन और कुछ ऑप्शन दिखेंगे.यहां आपको "ERASE DEVICE" का ऑप्शन दिखाई देगा. (ध्यान दें: कुछ पुराने एंड्रॉयड वर्जन में यहां "LOCK" या "SECURE DEVICE" का ऑप्शन मिलता था जिससे पासवर्ड बदला जा सकता था, लेकिन गूगल ने अब इसे हटा दिया है. यह ऑप्शन अब आपका सारा डेटा मिटा देगा).चेतावनी: इस ऑप्शन को चुनने से पहले समझ लें कि यह आपके फोन का सारा डेटा (फोटो, ऐप, फाइल) मिटा देगा और उसे फैक्ट्री सेटिंग्स पर ले आएगा. यह तरीका तभी अपनाएं जब फोन में कोई बहुत जरूरी डेटा न हो.तरीका 2: 'Forgot Pattern/PIN' फीचर का इस्तेमाल (पुराने एंड्रॉयड फोन के लिए)अगर आपके पास कोई पुराना एंड्रॉयड फोन (एंड्रॉयड 4.4 किटकैट या उससे पहले का वर्जन) है, तो आपके लिए फोन को अनलॉक करना और भी आसान है.फोन को अनलॉक करने के लिए 5-6 बार गलत पासवर्ड या पैटर्न डालें.इसके बाद स्क्रीन पर नीचे की तरफ "Forgot Pattern" या "Forgot PIN" का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर टैप करें.अब फोन आपसे आपके गूगल अकाउंट की डिटेल्स (यूजरनेम और पासवर्ड) मांगेगा.सही डिटेल्स डालने के बाद आप एक नया पासवर्ड या पैटर्न सेट कर पाएंगे और आपका फोन अनलॉक हो जाएगा.तरीका 3: फैक्ट्री रीसेट (आखिरी उपाय)अगर ऊपर दिए गए दोनों तरीके काम नहीं कर रहे हैं, तो यह आखिरी रास्ता है. इस तरीके से आपके फोन का सारा डेटा मिट जाएगा, लेकिन फोन इस्तेमाल करने लायक हो जाएगा. इसे 'हार्ड रीसेट' भी कहते हैं.सबसे पहले अपने फोन को स्विच ऑफ कर दें.अब फोन को 'रिकवरी मोड' में ऑन करना है. हर कंपनी के फोन का रिकवरी मोड में जाने का तरीका अलग-अलग होता है. ज्यादातर फोन में पावर बटन (Power Button) और आवाज कम करने वाला बटन (Volume Down Button) एक साथ दबाकर रखने से रिकवरी मोड ऑन हो जाता है.रिकवरी मोड में टच काम नहीं करता, इसलिए ऑप्शन्स को ऊपर-नीचे करने के लिए वॉल्यूम बटन और किसी ऑप्शन को चुनने के लिए पावर बटन का इस्तेमाल करें.वॉल्यूम बटन की मदद से "Wipe data/factory reset" के ऑप्शन पर आएं और पावर बटन दबाकर उसे चुनें.अगली स्क्रीन पर कन्फर्म करने के लिए "Yes, delete all user data" को चुनें.इस प्रोसेस में कुछ मिनट लगेंगे और आपका फोन रीसेट हो जाएगा. इसके बाद "Reboot system now" को चुनें.आपका फोन रीबूट होगा और बिल्कुल नए जैसा हो जाएगा. अब आप इसे दोबारा सेट-अप कर सकते हैं. याद रखें, यह तरीका आपका सारा डेटा डिलीट कर देगा.
You may also like
राहुल की वोटर अधिकार यात्रा से बिहार में भाजपा-जदयू की सत्ता को खतरा: इरफान अंसारी
Param Sundari: बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत, लेकिन चुनौती बनी हुई है
निफ्टी मार्च तक 26800 के लेवल तक पहुंच सकता है, एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा, हालात बाज़ार के पक्ष में होना ज़रूरी
धमतरी:बस स्टैंड के व्यापारी समस्याओं को लेकर निगम कार्यालय पहुंचे
अनाथ पुष्पिता राय पंचतत्व में विलीन, विहिप ने निभाया दायित्व