महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने फाइनल में जगह बनाई। यह जीत इसलिए खास थी क्योंकि किसी को उम्मीद नहीं थी कि भारतीय टीम 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हरा पाएगी। जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार 127 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। इस ऐतिहासिक जीत पर रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और गौतम गंभीर जैसे दिग्गजों ने टीम की खूब तारीफ की। डी.वाई. पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 339 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 5 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। यह महिला क्रिकेट में सबसे बड़े रन चेज़ में से एक था। भारत ने यह मैच 9 गेंदें शेष रहते जीत लिया और फाइनल में अपनी तीसरी जगह पक्की की। यह 2017 के बाद पहला मौका था जब भारतीय टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंची।   
   
जेमिमा रोड्रिग्स की बेहतरीन पारीइस मैच में जेमिमा रोड्रिग्स ने 134 गेंदों में 127 रन बनाए। उनकी इस पारी ने सबको हैरान कर दिया। उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर टीम को जीत की राह दिखाई। हरमनप्रीत कौर ने भी 89 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इन दोनों की साझेदारी ने मैच का रुख बदल दिया। इस जीत पर क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'टीम इंडिया, बहुत अच्छा किया।'
     
    
   
   
सचिन तेंदुलकर ने किया रिएक्ट
सचिन तेंदुलकर ने जेमिमा और हरमनप्रीत की तारीफ करते हुए लिखा, 'शानदार जीत! जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर, आगे बढ़कर नेतृत्व करने के लिए बहुत अच्छा किया। श्री चरणी और दीप्ति शर्मा, आपने गेंदबाजी से खेल को जिंदा रखा। तिरंगे को ऊंचा फहराते रहो।'
   
   
   
सौरव गांगुली का ट्वीट
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इस जीत को देश में खेल के बढ़ते स्तर का प्रमाण बताया। उन्होंने लिखा, 'लड़कियों का अविश्वसनीय प्रदर्शन.. पिछले 5 सालों में वे कितनी अच्छी हो गई हैं, एक और मैच बाकी है, बस शानदार खेल।'
   
   
   
गौतम गंभीर और युवराज सिंह का ट्वीट
वर्तमान पुरुष टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि जब तक आखिरी गेंद नहीं फेंकी जाती, तब तक कुछ भी खत्म नहीं होता। उन्होंने लिखा, 'जब तक खत्म न हो जाए, तब तक खत्म नहीं होता! क्या शानदार प्रदर्शन है लड़कियों।'
   
   
2007 और 2011 विश्व कप विजेता युवराज सिंह ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हरमनप्रीत ने एक लीडर की तरह आत्मविश्वास से खेला। उन्होंने जेमिमा की भी खूब तारीफ की।
   
   
   
युवराज ने लिखा, 'कुछ जीतें स्कोरबोर्ड के नंबरों से परे होती हैं। यह उनमें से एक थी। दबाव में, जब दुनिया देख रही थी, हरमनप्रीत ने एक सच्चे लीडर की तरह शांति और विश्वास के साथ खेला जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने अपने जीवन की पारी खेलने के लिए शुद्ध ध्यान और इरादा दिखाया! यह साझेदारी उनके अपने खेल में, एक-दूसरे में और इस टीम के मूल्यों में विश्वास से आई। जीतने के लिए एक ऐतिहासिक सेमीफाइनल और अब फाइनल की ओर।'
  
जेमिमा रोड्रिग्स की बेहतरीन पारीइस मैच में जेमिमा रोड्रिग्स ने 134 गेंदों में 127 रन बनाए। उनकी इस पारी ने सबको हैरान कर दिया। उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर टीम को जीत की राह दिखाई। हरमनप्रीत कौर ने भी 89 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इन दोनों की साझेदारी ने मैच का रुख बदल दिया। इस जीत पर क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'टीम इंडिया, बहुत अच्छा किया।'
सचिन तेंदुलकर ने किया रिएक्ट
सचिन तेंदुलकर ने जेमिमा और हरमनप्रीत की तारीफ करते हुए लिखा, 'शानदार जीत! जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर, आगे बढ़कर नेतृत्व करने के लिए बहुत अच्छा किया। श्री चरणी और दीप्ति शर्मा, आपने गेंदबाजी से खेल को जिंदा रखा। तिरंगे को ऊंचा फहराते रहो।'
https://www.instagram.com/p/DQcTILkjLcL/?img_index=1 https://www.instagram.com/p/DQcTILkjLcL/?img_index=1
सौरव गांगुली का ट्वीट
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इस जीत को देश में खेल के बढ़ते स्तर का प्रमाण बताया। उन्होंने लिखा, 'लड़कियों का अविश्वसनीय प्रदर्शन.. पिछले 5 सालों में वे कितनी अच्छी हो गई हैं, एक और मैच बाकी है, बस शानदार खेल।'
Incredible stuff from the girls .. how good they have become in last 5 years .. one more to go .. just outstanding @BCCIWomen
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) October 30, 2025
गौतम गंभीर और युवराज सिंह का ट्वीट
वर्तमान पुरुष टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि जब तक आखिरी गेंद नहीं फेंकी जाती, तब तक कुछ भी खत्म नहीं होता। उन्होंने लिखा, 'जब तक खत्म न हो जाए, तब तक खत्म नहीं होता! क्या शानदार प्रदर्शन है लड़कियों।'
It ain’t over till it’s over! What a performance girls 🇮🇳 pic.twitter.com/Ox0Mg0hbEt
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 30, 2025
2007 और 2011 विश्व कप विजेता युवराज सिंह ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हरमनप्रीत ने एक लीडर की तरह आत्मविश्वास से खेला। उन्होंने जेमिमा की भी खूब तारीफ की।
https://www.instagram.com/p/DQcTdwggeAI/?img_index=1 https://www.instagram.com/p/DQcTdwggeAI/?img_index=1
युवराज ने लिखा, 'कुछ जीतें स्कोरबोर्ड के नंबरों से परे होती हैं। यह उनमें से एक थी। दबाव में, जब दुनिया देख रही थी, हरमनप्रीत ने एक सच्चे लीडर की तरह शांति और विश्वास के साथ खेला जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने अपने जीवन की पारी खेलने के लिए शुद्ध ध्यान और इरादा दिखाया! यह साझेदारी उनके अपने खेल में, एक-दूसरे में और इस टीम के मूल्यों में विश्वास से आई। जीतने के लिए एक ऐतिहासिक सेमीफाइनल और अब फाइनल की ओर।'
You may also like
 - भारत की धुरंधर कप्तान हरमनप्रीत कौर पर बरसता है पैसा, जानें कितनी है नेटवर्थ
 - Tulsi Vivah 2025 Date : तुलसी विवाह कब करें 1 या 2 नवंबर? जानें तुलसी विवाह की सही तारीख और महत्व
 - भारत के 53वें CJI होंगे जस्टिस सूर्यकांत, आजादी के बाद से अब तक कौन-कौन रहा चीफ जस्टिस, देखिए पूरी लिस्ट
 - दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने पहली बार की शी जिनपिंग से मुलाकात, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता से निपटने पर चर्चा
 - एनडीए पर अशोक गहलोत का तंज, कहा- सिर्फ 26 सेकंड में मेनिफेस्टो जारी कर नेता भागे




