Next Story
Newszop

नेपाल में पहली महिला PM बनीं कार्की, संसद भंग, चुनाव की तारीखों का ऐलान... जानें शुक्रवार की रात पड़ोसी देश में क्या-क्या हुआ

Send Push
काठमांडू: नेपाल में तीन दिनों के राजनीतिक संकट के बाद शुक्रवार को देश का नया मुखिया मिल गया। देश की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का प्रधानमंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही नेपाल की प्रतिनिधि सभा को भंग कर दिया गया है, जो Gen-G प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांग थी। नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने नवनियुक्त प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की सिफारिश पर प्रतिनिधि सभा को भंग किया। राष्ट्रपति कार्यालय से जारी नोटिस के अनुसार, संसद का निचला सदन 12 सितम्बर 2025 की रात 11 बजे से भंग हो गया है।



अगले चुनाव की तारीखों का ऐलान

इसके साथ ही नेपाल में नए चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो गया है। नोटिस में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने नए संसदीय चुनाव कराने की तारीख 5 मार्च 2026 तय की है। राष्ट्रपति ने शुक्रवार रात को सुशीला कार्की को पद की शपथ दिलाई और वह अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने वाली देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं। इस तरह नेपाल में कई दिनों से चल रही राजनीतिक अस्थिरता का अंत हो गया।



कार्की को रात में दिलाई गई शपथ

इसके पहले सप्ताह की शुरुआत में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद केपी शर्मा ओली को मंगलवार 9 सितम्बर को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था। कार्की को नेपाल के अनुच्छेद 80 के अनुसार पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद राष्ट्रपति ने उन्हें शुभकामना दी और कहा, 'हार्दिक बधाई, आप देश को बचाने में सफल होंगी।'



शपथ ग्रहण में केवल एक पूर्व पीएम

नए प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में नेपाल के मुख्य न्यायाधीश, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, सुरक्षा प्रमुख और राजनयिक समुदाय के सदस्य शामिल हुई। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टरई शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहने वाले इकलौते पूर्व प्रधानमंत्री थे। पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली इस्तीफा देने के बाद से ही सामने नहीं आए हैं। हालांकि, उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया है कि सेना ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखा है।



कार्की की नियुक्ति की खबर मिलते ही Gen-Z समूह के युवाओं ने काठमांडू स्थित राष्ट्रपति कार्यालय शीतल निवास के बाहर जीत का जश्न मनाया। नेपाली सोशल मीडिया कार्की के लिए बधाई संदेशों से भरा है। इसमें पहली महिला प्रधानमंत्री को बधाई, जेन-जी को धन्यवाद, जिन्होंने इसे संभव बनाया, जैसी पोस्ट की भरमार है। एक लड़की ने अपनी फेसबुक पोस्ट में पहली महिला पीएम की नियुक्ति पर खुशी जताई और लिखा, 'हां, यह मेरा घर है, मेरा कॉलेज है, अब मेरा देश भी मां के प्यार, त्याग और स्नेह से चलेगा।'

Loving Newspoint? Download the app now