टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट कभी कम नहीं होती। इसके हर सीजन को लगभग सलमान खान ही होस्ट करते हैं। इसमें आने वाले कुछ कंटेस्टेंट्स की जिंदगी संवर जाती है तो किसी की बर्बाद भी हो जाती है। खैर। कुछ महीने पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि प्रोडक्शन हाउस बनिजय एशिया (एंडेमोल शाइन इंडिया) कलर्स टीवी से अलग हो सकता है। वो चैनल, जो कई सालों से बिग बॉस का घर रहा है। इस खबर ने 'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलाड़ी' दोनों के ही दर्शकों को सोच में डाल दिया था। पर अब एक गुड न्यूज है। पिंकविला को एक्सक्लूसिव तौर पर पता चला है कि Bigg Boss 19 निश्चित रूप से होने वाला है और इसका निर्माण एंडेमोल शाइन इंडिया ही करेगा। शो में वो सारा ड्रामा, चुनौतियां और एंटरटेनमेंट लाने का वादा किया गया है, जो दर्शकों को पसंद है। सलमान खान ही करेंगे 19वें सीजन को होस्ट इससे भी ज्यादा रोमांचक बात ये है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट के तौर पर वापसी कर रहे हैं। अक्सर ये सुनने को मिलता है कि सलमान इसे छोड़ रहे हैं। लेकिन 59 साल के भाईजान अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद एक बार फिर से होस्ट करने करने के लिए तैयार हैं। जून में प्रोमो, जुलाई में प्रीमियर'बिग बॉस 19' का पहला प्रोमो जून के अंत में शूट होगा। नए सीजन का प्रीमियर जुलाई के अंत में होने की उम्मीद है। सलमान खान का बिग बॉस के साथ गहरा नाता है और ये 16वीं बार होगा, जब वह इस शो की मेजबानी करेंगे। 'बिग बॉस' ओटीटी के तीन सीजन 'बिग बॉस' के OTT वर्जन की बात करें तो इसके तीन सीजन आ चुके हैं। पहले सीजन को करण जौहर, दूसरे को सलमान खान और तीसरे को अनिल कपूर ने होस्ट किया था। पहले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल थीं। दूसरे को एल्विश यादव ने जीता और तीसरे सीजन की विनर सना मकबूल थीं।
You may also like
आईपीएल 2025: क्लासेन के ऐतिहासिक शतक से हैदराबाद ने कोलकाता को 110 रनों से रौंदा
कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए मीटिंग का आयोजन
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने रोमांचक फाइनल में घुटने टेके, लाहौर कलंदर्स पाकिस्तान सुपर लीग 2025 चैंपियन, इनाम में मिले 'चिंदी भर' पैसे
पाकिस्तानी सेना ने 9 आतंकवादियों को मार गिराने का किया दावा, कहा - देश से आतंकियों का सफाया है मकसद...