अभिषेक बजाज रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' से एविक्ट हो चुके हैं। शो से बाहर आकर उन्हें पता चला कि उनकी एक्स वाइफ आकांक्षा जिंगल ने उनपर धोखेबाजी और बेवफाई के आरोप लगाए हैं तो वो हैरान रह गए। अब उन्होंने अपने ऊपर लगे इल्जामों का जवाब दिया है। उन्हें 'फेम डिगर' कहा। कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो आपके सोशल स्टेटस से फायदा उठाना चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने इस बात का भी जवाब दिया, जो होस्ट सलमान खान ने उनसे कहा था कि वो एक्स वाइफ का नाम लेने से डरते हैं।
अभिषेक बजाज ने एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल के लगाए आरोपों के बारे में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो ये बहुत निराशाजनक था। आप ऐसे लोगों से मिलते हैं, जो सामाजिक पैरासाइट होते हैं। अब उनके लिए नया शब्द है- फेम डिगर। कुछ लोग आपके सोशल स्टेटस का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। आपके पास जो कुछ भी है- मेहनत से कमाई गई दौलत और शोहरत, उस पर उनकी नजर रहती है। वो ये सब पाना चाहते हैं। लेकिन लोग मुझे जानते थे, वे मुझे अंदर और बाहर से देख सकते थे। मैं घर में कैसा था। मैं अपने आसपास के लोगों के साथ कैसा था। उन्होंने मुझे सपोर्ट किया और मैं बहुत खुश था। जो भी आरोप थे, वे सभी झूठे थे। हर कोई ये जानता था। ये बहुत पहले हुआ था, हम तब बच्चे थे।'
'मर्दों की बुराई करना फैशन में है'
धोखेबाज का आरोप लगने पर अभिषेक ने जवाब दिया, 'देखिए, मर्दों की बुराई करना फैशन में है और जब आप अच्छे दिखते हैं तो ऐसा होता है। सच कहूं तो मुझे पहली बार प्यार हुआ था। मैं बच्चा था। वो एक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप था। मेरा सपना था कि मेरा पहला रिश्ता आखिरी तक चले, लेकिन बदकिस्मती से वो नहीं चल पाया।'
एक्स वाइफ के लिए कही ये बात
अभिषेक ने आगे कहा, 'लेकिन ये बातें अब बीती बात हो गई हैं। मैं बस इतना कहूंगा कि बिग बॉस के घर में मेरे साथ जो हुआ, वो मेरे साथ बाहर भी हुआ। ये कोई नहीं बात नहीं है। ये बीती बात है, और मैं आगे बढ़ चुका हूं। मैं चाहता हूं कि उसे काम मिले, पैसा मिले, और एक लड़का मिले ताकि वो भी आगे बढ़ सके।'
Ex वाइफ का नाम लेने से डर रहे थे अभिषेक?
'बिग बॉस' में सलमान खान ने कहा था कि अभिषेक अपनी एक्स वाइफ का नाम लेने से डरते हैं, इस पर रिएक्ट करते हुए अभिषेक ने जवाब दिया, 'मैं सचमुच बहुत चिंता में था और मैंने ये बात अशनूर को भी बताई थी।'
आकांक्षा को भी घसीट लेने का था डर
वो आगे कहते हैं, 'मैं टेंशन में था, क्योंकि मुझे पता नहीं था कि बाहर क्या हो रहा है। मुझे लगा कि अगर मैं घर में उस शख्स के बारे में बात करूंगा तो वो उसे इसमें घसीट लेंगे। क्या होगा अगर वो कहीं बस गई हो और उसका अपना परिवार हो? उसकी जिंदगी में उथल-पुथल क्यों लाएं? ये सही नहीं है, ये गलत है। यही कारण है कि मैं बस दूसरे इंसान के बारे में परेशान था। लेकिन जब मुझे पता चला कि वो भी वही सबकुछ कर रही है और पब्लिकली सबकुछ कह रही है तो मुझे बोलना पड़ा।'
अभिषेक बजाज ने एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल के लगाए आरोपों के बारे में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो ये बहुत निराशाजनक था। आप ऐसे लोगों से मिलते हैं, जो सामाजिक पैरासाइट होते हैं। अब उनके लिए नया शब्द है- फेम डिगर। कुछ लोग आपके सोशल स्टेटस का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। आपके पास जो कुछ भी है- मेहनत से कमाई गई दौलत और शोहरत, उस पर उनकी नजर रहती है। वो ये सब पाना चाहते हैं। लेकिन लोग मुझे जानते थे, वे मुझे अंदर और बाहर से देख सकते थे। मैं घर में कैसा था। मैं अपने आसपास के लोगों के साथ कैसा था। उन्होंने मुझे सपोर्ट किया और मैं बहुत खुश था। जो भी आरोप थे, वे सभी झूठे थे। हर कोई ये जानता था। ये बहुत पहले हुआ था, हम तब बच्चे थे।'
'मर्दों की बुराई करना फैशन में है'
धोखेबाज का आरोप लगने पर अभिषेक ने जवाब दिया, 'देखिए, मर्दों की बुराई करना फैशन में है और जब आप अच्छे दिखते हैं तो ऐसा होता है। सच कहूं तो मुझे पहली बार प्यार हुआ था। मैं बच्चा था। वो एक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप था। मेरा सपना था कि मेरा पहला रिश्ता आखिरी तक चले, लेकिन बदकिस्मती से वो नहीं चल पाया।'
एक्स वाइफ के लिए कही ये बात
अभिषेक ने आगे कहा, 'लेकिन ये बातें अब बीती बात हो गई हैं। मैं बस इतना कहूंगा कि बिग बॉस के घर में मेरे साथ जो हुआ, वो मेरे साथ बाहर भी हुआ। ये कोई नहीं बात नहीं है। ये बीती बात है, और मैं आगे बढ़ चुका हूं। मैं चाहता हूं कि उसे काम मिले, पैसा मिले, और एक लड़का मिले ताकि वो भी आगे बढ़ सके।'
Ex वाइफ का नाम लेने से डर रहे थे अभिषेक?
'बिग बॉस' में सलमान खान ने कहा था कि अभिषेक अपनी एक्स वाइफ का नाम लेने से डरते हैं, इस पर रिएक्ट करते हुए अभिषेक ने जवाब दिया, 'मैं सचमुच बहुत चिंता में था और मैंने ये बात अशनूर को भी बताई थी।'
आकांक्षा को भी घसीट लेने का था डर
वो आगे कहते हैं, 'मैं टेंशन में था, क्योंकि मुझे पता नहीं था कि बाहर क्या हो रहा है। मुझे लगा कि अगर मैं घर में उस शख्स के बारे में बात करूंगा तो वो उसे इसमें घसीट लेंगे। क्या होगा अगर वो कहीं बस गई हो और उसका अपना परिवार हो? उसकी जिंदगी में उथल-पुथल क्यों लाएं? ये सही नहीं है, ये गलत है। यही कारण है कि मैं बस दूसरे इंसान के बारे में परेशान था। लेकिन जब मुझे पता चला कि वो भी वही सबकुछ कर रही है और पब्लिकली सबकुछ कह रही है तो मुझे बोलना पड़ा।'
You may also like

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. शकील अहमद ने छोड़ी पार्टी, मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा पत्र

फिडे विश्व कप: ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंदा ने डेनियल डुबोव के खिलाफ ड्रॉ खेला

(अपडेट)राजगढ़ः बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अदा शर्मा ने सिखाया 'कद्दू कोर वर्कआउट', बोलीं- 31 दिनों में दिखेगा बदलाव

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पति-पत्नी का विवाद, महिला ने दी अजीब धमकी




