Next Story
Newszop

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में धीरज धूपर नहीं, बल्कि ये एक्टर बनेंगे अभिरा के बॉयफ्रेंड, जल्द ही होगी एंट्री

Send Push
स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक बार फिर से लीप आया है। 7 साल बाद की जिंदगी देखने को मिल रही है, जिसमें काफी कुछ बदल चुका है। अभिरा और अरमान अलग हो गए हैं और कावेरी पोद्दार के पोते के जीवन में कोई नई महिला आ गई है। जिससे कनेक्शन अभी समझ आया नहीं है लेकिन अभिरा की बेटी उन्हें मम्मा कहकर बुला रही है। वहीं अब खबर है कि अभिरा की लाइफ में भी एक नए आदमी की एंट्री होगी। और वह कौन होगा, उसका नाम भी सामने आ गया है। 'इंडिया फोरम' की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले खबर थी की धीरज धूपर की शो में एंट्री होगी। वह अभिरा की लाइफ में नए आदमी के तौर पर दिखाई देंगे। मगर अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, धीरज शो का हिस्सा नहीं होंगे। बल्कि उनकी जगह पर एक्टर राहुल शर्मा नजर आएंगे जो अभिरा के बॉयफ्रेड का किरदार निभाएंगे। हालांकि कहानी का अभी कुछ पता नहीं है कि कब से शुरू होगी। कौन हैं राहुल शर्मा?एक्टर राहुल शर्मा को 'भैरव एक रहस्य', 'मिटेगी लक्ष्मण रेखा' जैसे शोज में देखा गया है। वहीं, रुहीन अली शो में अरमान की गर्लफ्रेंड का रोल निभा रही हैं। हालांकि अभी मेकर्स ने नए किरदारों के बारे में ज्यादा कुछ दिखाया नहीं है। मौजूदा ट्रैक की बात करें तो अरमान और अभिरा एक गलतफहमी के कारण अलग हुए हैं। बेटी पूकी की देखभाल अब गीतांजलि कर रही हैं और अरमान अब आरजे बन चुके हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में क्या चल रहा?अभिरा, कावेरी और विद्या तीनों ही पोद्दार हाउस से अलग एक टूटे-फूटे घर में रह रहे हैं। अभिरा वकालत कर रही हैं और बाकी दोनों घर-घर जाकर साड़ी बेचने का काम करती हैं। इसके अलावा लीप के बाद रूही का रोल कर रहीं गर्विता साधवानी भी बाहर हो गई हैं। इसके अलावा, अभीर का रोल कर रहे एक्टर ने भी शो छोड़ दिया है। उनकी जगह कौन लेगा ये अभी कंफर्म नहीं हुआ है।
Loving Newspoint? Download the app now