भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक दुकानदार के पास एक मूक बाधिर भीख मांगने आया। दुकानदार ने उसे भीख देने से मना किया तो मूक बाधिर ने थोड़ी देर बाद मोटा माल पर हाथ साफ कर दिया है। दुकानदार का पर्स वह लेकर भाग गया है।
ये है मामलादरअसल, पूरा मामला भोपाल के ऐतिहासिक चौक बाजार का है। मूक बाधिर बनकर आए चोर ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। वह भिखारी बनकर दुकानदार से भीख मांगने आया। दुकानदार ने उसे भीख देने से मना कर दिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद वह दुकान के आस पास ही टहलता रहा।
काउंटर से पर्स कर दिया गायबइस दौरान वह मौका देखता रहा। उसे जैसे ही मौका मिला, दुकान के काउंटर में रखे पर्स को गायब कर दिया है। बताया जा रहा है कि उस पर्स में दुकानदार ने चांदी की जूलरी रखी थी। उस जूलरी की अनुमानित कीमत करीब सवा लाख रुपए है।
वहीं, चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। उसमें दिख रहा है कि आरोपी ने दुकान में चोरी की है। पुलिस अब फुटेज से आरोपी चोर की पहचान कर रही है। कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। मार्केट में लगे कैमरों के जरिए भी आरोपी को ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस यह पता लगा रही है कि वह कौन और क्या पहले भी इस तरीके से अन्य दुकानों में वारदात को अंजाम दिया है।
ये है मामलादरअसल, पूरा मामला भोपाल के ऐतिहासिक चौक बाजार का है। मूक बाधिर बनकर आए चोर ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। वह भिखारी बनकर दुकानदार से भीख मांगने आया। दुकानदार ने उसे भीख देने से मना कर दिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद वह दुकान के आस पास ही टहलता रहा।
काउंटर से पर्स कर दिया गायबइस दौरान वह मौका देखता रहा। उसे जैसे ही मौका मिला, दुकान के काउंटर में रखे पर्स को गायब कर दिया है। बताया जा रहा है कि उस पर्स में दुकानदार ने चांदी की जूलरी रखी थी। उस जूलरी की अनुमानित कीमत करीब सवा लाख रुपए है।
वहीं, चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। उसमें दिख रहा है कि आरोपी ने दुकान में चोरी की है। पुलिस अब फुटेज से आरोपी चोर की पहचान कर रही है। कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। मार्केट में लगे कैमरों के जरिए भी आरोपी को ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस यह पता लगा रही है कि वह कौन और क्या पहले भी इस तरीके से अन्य दुकानों में वारदात को अंजाम दिया है।
You may also like
जावरमाता एग्रो व घाटावाली माताजी एफपीओ की वार्षिक आम सभा: 3 हजार से अधिक शेयरधारक, कुल 3 करोड़ से अधिक टर्नओवर दर्ज
AI सिर्फ फोटो-वीडियो बनाने की चीज नहीं, ऑफिस के इन कामों में भी निभा रहा भरपूर साथ
ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के साथ ही भारत ने फिक्स किया विश्व कप 2027 के लिए टीम, गिल (कप्तान), रोहित, कोहली, श्रेयस……
IND W vs AUS W: चार मैच में दो हार, दो जीत... अब कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया? वर्ल्ड कप का सिनारियो हुआ पेचीदा
महागठबंधन अस्वस्थ, इलाज के लिए दिल्ली के 'डॉक्टरों' के पास जा रहे... मुकेश सहनी के बयान से बढ़ी सियासी हलचल