भोली सूरत, तेज दिमाग और तिकड़म लगाने में माहिर वकील माधव मिश्रा की OTT पर वापसी हो रही है। पंकज त्रिपाठी अपनी बेहद पॉपुलर वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' के चौथे सीजन के साथ अगले महीने दस्तक देने वाले हैं। इस बार वह एक 'फैमिली मैटर' का निपटारा करने वाले हैं। लेकिन वो कहते हैं ना कि हर कहानी के दो पहलू होते हैं, लेकिन सच हमेशा एक ही होता है। तो इस बार भी ऐसा ही है। मेकर्स ने मंगलवार को 'क्रिमिनल जस्टिस 4 - ए फैमिली मैटर' का टीजर जारी कर दिया है। इसके साथ ही इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। 'क्रिमिनल जस्टिस – ए फैमिली मैटर' के चौथे सीजन में माधवन मिश्रा एक मर्डर मिस्ट्री को कोर्ट में सुलझाते दिखेंगे। लेकिन यह इतना भी सीधा केस नहीं है। इस हत्या के तार एक लव स्टोरी से जुड़े हुए हैं, जहां दांव पर बहुत कुछ है। इस बार कहानी और भी बड़ी, गंभीर और रहस्यमयी होने वाली है। रोहन सिप्पी के डायरेक्शन में बनी 'क्रिमिनल जस्टिस 4' को अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के साथ मिलकर बनाया है। 'क्रिमिनल जस्टिस 4' का टीजर वीडियो 'क्रिमिनल जस्टिस 4' की कास्टमेकर्स ने जो 41 सेकेंड का टीजर रिलीज किया है, उसमें पंकज त्रिपाठी के साथ दमदार कलाकारों की टोली नजर आ रही है। इस छोटे से टीजर में हमें मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, मीता वशिष्ठ, आशा नेगी, श्वेता बसु प्रसाद, खुशबू अत्रे और बरखा सिंह नजर आती हैं। टीजर में एक जगह माधव मिश्रा कहते हैं, 'यह केस जितना आसान लग रहा है, उतना है नहीं। वरना हमारी झोली में गिरता ही नहीं।' 'क्रिमिनल जस्टिस 4' रिलीज डेट, OTT पर कब और कहां देखंमेकर्स ने 'क्रिमिनल जस्टिस – ए फैमिली मैटर' के टीजर के साथ ही रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। टीजर के आखिर में पंकज त्रिपाठी का किरदार हाथ में प्लेकार्ड लेकर इसकी जानकारी देता है। यह कोर्टरूम थ्रिलर ड्रामा अगले महीने 22 मई 2025 को OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar पर रिलीज होगी, जहां माधव मिश्रा एक बार फिर इंसाफ के लिए हर चुनौती का सामना करते हुए नजर आएंगे। रोहन सिप्पी बोले- इस बार और अधिक दमदार है कहानीसीरीज के डायरेक्टर रोहन सिप्पी कहते हैं, 'पंकज त्रिपाठी के साथ फिर से काम करना सुखद अनुभव है। उन्होंने माधव मिश्रा के किरदार को इतने जीवंत तरीके से निभाया है कि अब वह सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि दर्शकों के लिए एक यादगार शख्सियत बन चुका है। इस सीजन में भी कई उम्दा कलाकार जुड़ रहे हैं, जो इस कहानी को और प्रभावशाली बनाते हैं। हमें विश्वास है कि दर्शक इस नए सीजन से भी उतना ही जुड़ाव महसूस करेंगे जितना उन्होंने पहले किया है।' पंकज त्रिपाठी बोले- माधव मिश्रा का किरदार पुरोन दोस्त जैसादूसरी ओर, अपने किरदार के बारे में बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘क्रिमिनल जस्टिस मेरे लिए किसी घर वापसी जैसा है। हर बार जब मैं माधव मिश्रा के रूप में लौटता हूं, तो ऐसा लगता है जैसे एक पुराने दोस्त से दोबारा मुलाकात हो रही है। ऐसा दोस्त जो हर बार कुछ नई सीख दे जाता है।' साल 2018 में आया था 'क्रिमिनल जस्टिस' का पहला सीजन'क्रिमिनल जस्टिस' वेब सीरीज की शुरुआत साल 2018 में हुई थी। यह सीरीज असल में 2008 में इसी नाम से आई ब्रिटिश टीवी सीरीज का इंडियन वर्जन है। देसी 'क्रिमिनल जस्टिस' के पहले सीजन में विक्रांत मैसी और जैकी श्रॉफ प्रमख किरदारों में थे। 'क्रमिनल जस्टिस 2 - बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स' के नाम से 2020 में रिलीज हुई थी। जबकि इसका तीसरा सीजन 'क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच' साल 2022 में स्ट्रीम किया गया। अब तीन साल बाद सीरीज का चौथा सीजन आने वाला है।
You may also like
चारधाम यात्रा: 4300 से अधिक घोड़ा-खच्चर संचालक यात्रा मार्ग पर देंगे सेवा
मौलवी ने किया तंत्र-मंत्र के नाम पर बलात्कार
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर वार्ता प्रगति की ओर
सिंधु जल संधि पर टिकैत का बयान राष्ट्रविरोधी, देशवासियों से मांगें माफी: हिमाचल किसान मोर्चा
रेणुका जी में परशुराम जन्मोत्सव की धूम, आस्था और श्रद्धा से सराबोर हुआ तीर्थस्थल