ऐसा कम ही होता है कि कोई टेलिकॉम कंपनी अपने ग्राहक से एक भी रुपया चार्ज किए बिना उन्हें मुफ्त में कुछ भी दे। हालांकि Jio ऐसा ही कुछ करने वाला है। दरअसल मुफ्त इंटरनेट बांट कर भारत की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी बनने वाली जियो इस बार किसी और वजह से मुफ्त इंटरनेट देने वाला है। बता दें कि ऐसा हाल ही में Jio का इंटरनेट डाउन होने की वजह से किया जा रहा है। कंपनी ऐसा लोगों को इंटरनेट डाउन होने की वजह से हुए नुकसान की भरपाई करने के इरादे से कर रही है। चलिए डिटेल में जानते हैं कि आखिर मुफ्त इंटरनेट कब से कब तक और किन यूजर्स को मिलेगा।
ऐप और मैसेज के जरिए दी जा रही सूचनाJio मुफ्त इंटरनेट सर्विस की सूचना खुद यूजर्स को मैसेज और अपनी Jio ऐप के जरिए दे रहा है। लोगों को Jio की ओर से मैसेज प्राप्त हो रहे हैं कि कुछ दिन पहले Jio की सर्विस डाउन होने की वजह से लोगों को हुई परेशानी और नुकसान के लिए कंपनी को अफसोस है। इस वजह से कंपनी लोगों को मुफ्त अनलिमिटेड 5G इंटरनेट दे रही है। ऐसा करके वह लोगों को हुए नुकसान की भरपाई करने का प्रयास कर रही है। यह मैसेज आपको भी अपने फोन पर SMS के तौर पर या My Jio ऐप में देखने को मिल सकता है।
कितने दिन मिलेगा मुफ्त इंटरनेट?गौरतलब है कि Jio की ओर से यह मुफ्त अनलिमिटेड इंटरनेट 2 दिन के लिए दिया जाएगा। ऐसा पहली बार नहीं है जब सर्विस के डाउन होने के चलते कंपनी ने मुफ्त सर्विस लोगों को दी हो। इससे पहले भी ऐसा चुका है। दरअसल इस बारे में Jio का कहना है कि वह ग्राहकों को सबसे पहले रखती है। ऐसे में अगर ग्राहक कोई समस्या कंपनी की वजह से महसूस करते हैं, तो उन्हें इसका हर्जाना जरूर मिलेगा। 2 दिन का अनलिमिटेड प्लान उसी हर्जाने का ही हिस्सा है।
कब मिलेगा?दो दिन का यह अनलिमिटेड प्लान यूजर्स के मौजूदा प्लान के खत्म होते ही खुद-ब-खुद एक्टिवेट हो जाएगा। ऐसे में ग्राहक को इसे एक्टिवेट करने के लिए अलग से कुछ भी नहीं करना होगा। बता दें कि जानकारों का यह भी कहना है कि जल्द Jio का आईपीओ शेयर बाजार में आने वाला है। हालांकि इसे फिलहाल के लिए टाला गया है, लेकिन कंपनी अपनी गुडविल बना कर ही इस पर वापिस से काम शुरू करेगी। ऐसे में यह दो दिन का मुफ्त प्लान ग्राहक के साथ-साथ कंपनी के लिए भी फायदेमंद ही होगा।
ऐप और मैसेज के जरिए दी जा रही सूचनाJio मुफ्त इंटरनेट सर्विस की सूचना खुद यूजर्स को मैसेज और अपनी Jio ऐप के जरिए दे रहा है। लोगों को Jio की ओर से मैसेज प्राप्त हो रहे हैं कि कुछ दिन पहले Jio की सर्विस डाउन होने की वजह से लोगों को हुई परेशानी और नुकसान के लिए कंपनी को अफसोस है। इस वजह से कंपनी लोगों को मुफ्त अनलिमिटेड 5G इंटरनेट दे रही है। ऐसा करके वह लोगों को हुए नुकसान की भरपाई करने का प्रयास कर रही है। यह मैसेज आपको भी अपने फोन पर SMS के तौर पर या My Jio ऐप में देखने को मिल सकता है।
कितने दिन मिलेगा मुफ्त इंटरनेट?गौरतलब है कि Jio की ओर से यह मुफ्त अनलिमिटेड इंटरनेट 2 दिन के लिए दिया जाएगा। ऐसा पहली बार नहीं है जब सर्विस के डाउन होने के चलते कंपनी ने मुफ्त सर्विस लोगों को दी हो। इससे पहले भी ऐसा चुका है। दरअसल इस बारे में Jio का कहना है कि वह ग्राहकों को सबसे पहले रखती है। ऐसे में अगर ग्राहक कोई समस्या कंपनी की वजह से महसूस करते हैं, तो उन्हें इसका हर्जाना जरूर मिलेगा। 2 दिन का अनलिमिटेड प्लान उसी हर्जाने का ही हिस्सा है।
कब मिलेगा?दो दिन का यह अनलिमिटेड प्लान यूजर्स के मौजूदा प्लान के खत्म होते ही खुद-ब-खुद एक्टिवेट हो जाएगा। ऐसे में ग्राहक को इसे एक्टिवेट करने के लिए अलग से कुछ भी नहीं करना होगा। बता दें कि जानकारों का यह भी कहना है कि जल्द Jio का आईपीओ शेयर बाजार में आने वाला है। हालांकि इसे फिलहाल के लिए टाला गया है, लेकिन कंपनी अपनी गुडविल बना कर ही इस पर वापिस से काम शुरू करेगी। ऐसे में यह दो दिन का मुफ्त प्लान ग्राहक के साथ-साथ कंपनी के लिए भी फायदेमंद ही होगा।
You may also like
बिना डिग्री मिल रही है ₹1 करोड़ की नौकरी! इस बेंगलुरु AI कंपनी ने मचाया धमाल
'आत्मध्यान संकल्प महोत्सव' स्थानकवासी समाज की आध्यात्मिक उन्नति में ऐतिहासिक पहल : अतुल जैन
चीन के पहले महासागर श्रेणी के बुद्धिमान व्यापक वैज्ञानिक अनुसंधान पोत का हस्तांतरण
अनुपम खेर ने पिता की याद में मनाया जश्न, जानिए क्यों
China On Dalai Lama And India: चीन ने तिब्बत के मसले को भारत से रिश्तों में बताया कांटा, दलाई लामा के मुद्दे पर दिखाया धमकी भरा अंदाज