जबलपुर: जिले में शुक्रवार शाम को दो संदिग्ध युवक एक सैन्य क्षेत्र में फोटो खींच रहे थे। सेना के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया। फिर उन्हें गोरा बाजार पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की है। यह धारा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के लिए लगाई जाती है।गोराबाजार थाने के इंचार्ज भोला मरावी ने जानकारी की मोहम्मद जुबेर और मोहम्मद इरफान नाम के दो युवक पकड़े गए हैं। जुबेर खजरी बाईपास के आयशा नगर में रहता है और इरफान न्यू आनंद नगर का रहने वाला है। वे दोनों बाइक से एपी मुख्यालय जाने वाले रास्ते पर पहुंचे थे। उनकी बाइक का नंबर एमपी 20 एनजी 4220 है। जवान ने जब्त कर लिया मोबाइलशाम करीब 6:30 बजे वे कैंटोनमेंट इलाके में मुख्य गेट की तस्वीरें अपने फोन से लेने लगे। तभी सुरक्षा में तैनात एक सैनिक ने उन्हें देख लिया। सैनिक ने तुरंत उनके फोन जब्त कर लिए। उसने अपने अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी। जिसके बाद सेना पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी वहां पहुंचे। उन्होंने दोनों युवकों से पूछताछ की फिर दोनों को गोरा बाजार पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस कर रही जांचपुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की है। उनके फोन की कॉल डिटेल और टावर लोकेशन भी जांच की गई है। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे गेट बनाने का काम करते हैं। इसलिए उन्होंने सैन्य क्षेत्र के मुख्य गेट की फोटो खींची थी। पुलिस ने जांच के बाद दोनों युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत कार्रवाई की है।
You may also like
आंखों की रोशनी पर प्रदूषण का कहर, बचाव के आसान उपाय!
भीलवाड़ा हाईवे पर आग का तांडव! सड़क पर दौड़ता ट्रेलर बना आग का गोला, कई घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू
Rashifal 16 may 2025: इन राशियों के जातकों के लिए मिला जुला रहेगा दिन, आपका हर काम होगा पूरा, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल
Recipe: एग पास्ता के साथ अपने दिन को बनाएं खास, नोट कर लें आसान रेसिपी
IPL 2025: गुजरात टाइटंस में जोस बटलर की जगह ले सकते हैं कुसल मेंडिस