Next Story
Newszop

बिहार: भाई ने भाई को मारी गोली, छत पर चढ़कर करता रहा ड्रामा, ड्रोन कैमरे के मदद से पुलिस की गिरफ्तारी

Send Push
कैमूर: बिहार के कैमूर में हैरान कर देने वाली घटना हुई। रामगढ़ में छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मार दी। घटना रामगढ़ बाजार में हुई। घायल भाई को बनारस रेफर किया गया है। आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद वो देशी कट्टा लहराने लगा, फिर घर के छत पर चढ कर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा। मुहल्ले वालों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। फिर पुलिस ने घंटो मशक्कत के बाद ड्रोन कैमरे की मदद से उसे पकड़ा।





छोटे भाई ने मार दी बड़े भाई को गोलीअखिलेश राम और अंजनी उर्फ साहिल भाई हैं। उनके बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर छोटे भाई अंजनी ने बड़े भाई अखिलेश को गोली मार दी। गोली सिर में लगी। इसके बाद अंजनी छत पर चढ़ गया और दरवाजा बंद कर लिया।







ड्रोन कैमरे की मदद से हुई गिरफ्तारीपुलिस को खबर मिलते ही मोहनिया डीएसपी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने अंजनी को छत से उतरने को कहा। लेकिन वह नहीं माना। वो देशी कट्टा लहराता रहा। पुलिस ने ड्रोन कैमरे से उसकी निगरानी की। फिर दरवाजा तोड़कर उसे गिरफ्तार कर लिया।





जख्मी शख्स को बनारस भेजा गयापुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा और चार कारतूस बरामद किए हैं। मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि रामगढ़ में भाई ने भाई को गोली मार दी है। उसे बनारस रेफर किया गया है। आरोपी भाई साहिल को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक देशी कट्टा चार कारतूस बरामद किया गया है। किस कारण घटना घाटी जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है। पुलिस घटना की वजह जानने के लिए पूछताछ कर रही है।

Loving Newspoint? Download the app now