क्या आपके चेहरे पर भी बार-बार एक्ने होने लगे हैं? या फिर गर्मी की वजह से फेस ऑयल से भर जाता है? माना आप इसके लिए अच्छे ब्रांड के फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कभी सोचा है कि इन प्रोडक्ट में मिलाए गए केमिकल्स आपकी त्वचा को कितना नुकसान पहुंचा सकते हैं? जी हां ये सच है, और इसलिए रुचिता घग ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा नुस्खा शेयर किया है जो टू इन वन है, यानी कि जो फेस वॉश और फेस पैक का काम करता है और चेहरे पर निखार लाता है। रुचिता घग ने ये रेमेडी किसी कटोरी में नहीं बल्कि डायरेक्ट हाथ में रखकर तैयार की है और अपने फेस पर अप्लाई की है। आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका। हाथ में रखकर आजमाया नुस्खा
कंटेंट क्रिएटर रुचिता घग आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर ब्यूटी रेमेडी शेयर करती रहती हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही एक नुस्खा शेयर किया है जो आपके चेहरे पर नेचुरल निखार ले आएगा। आपको इसे बनाने और इस्तेमाल करने के लिए डायरेक्ट अपने हाथ में रखने है और पानी डालकर चेहरे पर लगाना है। आइए आपको बताते हैं पानी के साथ क्या मिलाना है। हाथों में रखना है बेसन
कंटेंट क्रिएटर ने बताया कि ये नुस्खा आपके चेहरे से सनटैन को हटाने, नेचुरल ग्लो देने, स्किन को डीप क्लीन और एक्सफोलिएट करने और ब्राइट बनाने के लिए फायदेमंद है। इतने सारे फायदों से भरपूर बेसन को आप रोजाना अपने चेहरे पर लगाकर कमाल का निखार पा सकते हैं। (डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)


- आपको 1 चम्मच बेसन अपनी हथेली में रखना है और उसमें थोड़ा सा जरूरत अनुसार पानी डालकर मिक्स कर लेना है। अब आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
- 2-3 मिनट तक फेस पर मसाज करें और फिर 10 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
- समय पूरा होने के बाद फेस वॉश कर लें और फिर देखें कैसे आपके फेस पर नेचुरल ग्लो आता है।
- आप ये नुस्खा रोज लगा सकते हैं और अपने फेस को ग्लोइंग बना सकते हैं।

You may also like
जम्मू-कश्मीर : वक्फ बिल पर महबूबा ने की भाजपा सरकार की आलोचना, धार्मिक भावनाओं पर बताया हमला
जम्मू-कश्मीर : रामबन के निकट एनएच 44 पर फंसे लोगों की भारतीय सेना ने की सहायता
जीपीएस युक्त वाटर टैंकर को हरी झंडी दिखाने पर 'आप' का भाजपा पर तंज, 2015 में केजरीवाल ने ही लगवाए थे जीपीएस
टाउन हॉल, पुराना पुलिस व होमगार्ड मुख्यालय व जलेब चौक को लेकर पूर्व राजपरिवार के दावे खारिज, सरकार की सम्पत्ति मानी
कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब अंबेडकर और संविधान का अपमान किया : जयराम ठाकुर