Next Story
Newszop

CM योगी ने पीएम मोदी के कानपुर दौरे से पहले तैयारियों का लिया जायजा, नेयवेली पॉवर प्लांट का किया निरीक्षण

Send Push
सुमित शर्मा, कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर आ रहे हैं। पीएम के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा स्थल के साथ ही घाटमपुर नेयवेली पॉवर प्लांट, पनकी पॉवर प्लांट समेत 19,728 करोड़ रुपये की 225 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास का जायजा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कानपुर के घाटमपुर नेयवेली पॉवर प्लांट का निरीक्षण किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने परियोजना के संबंध में संबंधित अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए। नेयवेली पॉवर प्लांट की कुल उत्पादन क्षमता 1980 मेगावाट की है। इस महत्त्वकांक्षी परियोजना की कुल लागत 21,780.94 करोड़ रुपये की है। जिसका निर्माण पिछले 11 वर्षों से हमीरपुर बार्डर के यमुना के किनारे घाटमपुर में चल रहा है। महत्वकांक्षी परियोजनालोकार्पण के लिए प्रथम यूनिट की लागत 9337.68 करोड़ रुपये है। इस महत्वकांक्षी परियोजना का संचालन कोयला मंत्रालय भारत सरकार और ऊर्जा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा किया जा रहा है। इसकी कार्यदायी संस्था नेयवेली उत्तर प्रदेश पॉवर लिमिटेड (NLCIL और UPRVUNL का संयुक्त उपक्रम) है। पॉवर प्लांट के शुरू होने से प्रदेश को बड़ा फायदा होने वाला है। प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल का निरीक्षणसीएम योगी आदित्यनाथ नयागंज अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन का भी जायजा लेंगे। मेट्रो में बैठकर रावतपुर स्टेशन पहुंचेंगे। इसके बाद विधानसभा परिषद सदस्य मानवेन्द्र सिंह विजय नगर स्थित आवास पर मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद चंद्रशेखर आजाद कृषि एंव प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद तैयारियों को अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
Loving Newspoint? Download the app now