ग्वालियर: ग्वालियर की गल्ला मंडी में जीजा और साले के बीच पुरानी दुश्मनी के चलते विवाद हो गया। साले ने जीजा को घेरने की कोशिश की। इस पर जीजा और उसके भाई ने कट्टे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। आरोपी जीजा ट्रैक्टर चलाते हुए फायरिंग करते हुए भाग गया। यह घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के नारायण विहार स्थित गल्ला मंडी में हुई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। साले ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।दरअसल, उटीला निवासी ऋषिकेश पाठक अपनी गेहूं की फसल बेचने गल्ला मंडी आए थे। मंडी नारायण विहार में है। दोपहर के समय उन्हें अमित शर्मा और ब्रजमोहन शर्मा मिले। अमित शर्मा मुरार त्यागी नगर के रहने वाले हैं। ऋषिकेश के अनुसार, उनकी अमित शर्मा से पुरानी दुश्मनी है। देखते ही कहे अपशब्दऋषिकेश पाठक ने पुलिस को बताया कि अमित शर्मा और उसके भाई ने उन्हें देखते ही गालियां देना शुरू कर दिया। ऋषिकेश ने तुरंत अपने घर पर खबर दी। खबर मिलते ही उनके भाई देवेन्द्र पाठक, प्रशांत पाठक और हिमांशु मंडी पहुंच गए। उन्होंने अमित शर्मा और उसके भाई को घेर लिया। इस पर अमित शर्मा ने कट्टा निकालकर गोली चला दी। भीड़ में दौड़ाया ट्रैक्टरगोली चलते ही ऋषिकेश, देवेन्द्र और उनके भाइयों ने छिपकर अपनी जान बचाई। इसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई। आरोपियों ने अपना ट्रैक्टर स्टार्ट किया और उसे भीड़ में दौड़ा दिया। वे ट्रैक्टर पर सवार होकर गोलियां चलाते हुए भाग गए। ऋषिकेश ने बताया कि वे ट्रैक्टर चलाते हुए भी कट्टा लहरा रहे थे और गोलियां चला रहे थे। घटना का सीसीटीवी आया सामनेघटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मंडी गेट के पास लगे CCTV कैमरे को चेक किया। कैमरे में घटना कैद हो गई थी। पुलिस ने CCTV फुटेज और साले की शिकायत के आधार पर आरोपी जीजा अमित शर्मा और उसके बड़े भाई बृजमोहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
You may also like
वानखेड़े पर चला रोहित शर्मा का बल्ला, आलोचकों को मिला करारा जवाब
आईपीएल 2025 : रोहित व सूर्या की शानदार बल्लेबाजी, मुंबई ने सीएसके को नौ विकेट से हराया
मप्र के टीकमगढ़ जिले में कार की टक्कर से चार लोगों की मौत
निशिकांत दुबे ने सीएम सरमा का पोस्ट री शेयर कर कहा, 'हाय, इस कैद को जेल और जंजीर भी दरकार नहीं'
दिल्ली में खतरनाक इमारतों पर एमसीडी का शिकंजा, लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज