अगली ख़बर
Newszop

90 दिन का अल्टीमेटम... तकनीकी खराबी से 800 उड़ानों में देरी पर सरकार सख्त, एयरपोर्ट अथॉरिटी के लिए जारी किए ये निर्देश

Send Push
नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार और शुक्रवार को हुई बड़ी तकनीकी खराबी के कारण 800 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई। इस स्थिति की समीक्षा करते हुए, केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को व्यस्त हवाई अड्डों पर सिस्टम को तुरंत अपग्रेड करने का निर्देश दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) को अगले 90 दिनों के भीतर एक नया एयर ट्रैफिक सर्विसेज मैसेज हैंडलिंग सिस्टम (AMHS) स्थापित करने का आदेश दिया है। यह नया सिस्टम मौजूदा सॉफ्टवेयर की जगह लेगा, जिसमें बार-बार तकनीकी समस्याएं आ रही थीं।

केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और उड्डयन सचिव समीर कुमार सिन्हा शुक्रवार रात दिल्ली के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) केंद्र का दौरा करने पहुंचे। वे वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम के साथ रात 2 बजे तक वहीं मौजूद रहे। शनिवार शाम को उन्होंने फिर से इस सुविधा का दौरा किया ताकि स्थिति की समीक्षा की जा सके और नियोजित सिस्टम अपग्रेड की प्रगति का आकलन किया जा सके।


दिल्ली के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) में काम करने वाले एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स (ATCOs) लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं की मांग कर रहे थे। वे थके हुए और ज़्यादा काम से परेशान थे। उनकी मांग में चाय या कॉफी वेंडिंग मशीन की सुविधा शामिल थी, क्योंकि रात में कैंटीन बंद हो जाती है, जबकि ATC का काम 24 घंटे चलता रहता है। उड्डयन सचिव समीर कुमार सिन्हा के साथ हुई चर्चा के दौरान उनकी यह मांग उठाई गई थी, और ऐसा समझा जाता है कि उन्होंने इसे तुरंत मंजूरी दे दी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें