अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की 'सन ऑफ सरदार 2' आने वाली 25 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का टीजर कुछ दिन पहले लॉन्च किया गया था। मगर फिलहाल इसका एक गाना 'पहला तू' सुर्खियों में छाया हुआ है। यह गाना जानी ने कंपोज किया है और विशाल मिश्रा ने गाया है, लेकिन कोरियोग्राफी ने सभी का ध्यान खींचा है। हर कोई इसके स्टेप की खिल्ली उड़ा रहा है। इंटरनेट पर वायरल हुए इस गाने पर अजीबो-गरीब रिएक्शन्स आ रहे हैं।
दरअसल, इस 'सन ऑफ सरदार 2' के सॉन्ग 'पहला तू' में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर एक-दूसरे का हाथ पकड़े रहते हं। और हुक स्टेप में वो अपनी उंगली की मदद से गाने के बोल के अनुसार एक, दो, तीन, चार नंबर्स दिखाते हैं। इस दौरान दोनों एक ही जगह पर खड़े रहते हैं। मतलब न पैर चल रहे होते हैं और न ही कमर हिलती है। अब ये देख हर किसी का सिर चकरा गया है। वह मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की उम्र में अंतर
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की उम्र में 24 साल का अंतर है। एक्टर 56 साल के और एक्ट्रेस 32 साल की हैं। दोनों का डांस स्टेप देख एक यूजर ने लिखा, 'धूम धाम स्टेप्स के बाद अजय सर के अनोखे स्टेप्स।' एक ने लिखा, 'अजय देवगन नए तरह के डांस स्टेप्स के साथ लौटे हैं।' एक ने लिखा, 'ऑस्कर लेवल की कोरियोग्राफी।' एक ने लिखा, 'ये क्या स्टेप्स है। कोई बॉडी मूवमेंट नहीं।' एक ने लिखा, 'ये टैलेंटेड कोरियोग्राफर कौन है?' एक ने लिखा, 'इस गाने को अजय देवगन ने कोरियोग्राफ किया है।' एक ने लिखा, 'पूरे गाने का चौथा कर दिया.'
'सन ऑफ सरदार 2' में कौन-कौन?
अजय देवगन के को-स्टार्स ने बताया था कि एक्टर को डांस करना पसंद नहीं। इसलिए उनके लिए जो भी स्टेप्स कोरियोग्राफ किए जाते हैं, वो बहुत आसान होते हैं। इसलिए वह सुर्खियों में भी छा जाते हैं। एक्टर का 'धूम धाम' से लेकर 'पो पो' और 'पहला तू' तक, सभी के स्टेप्स ने हर किसी का ध्यान खींचा है। बता दें कि इस मूवी का ट्रेलर आने वाले दिनों में ही रिलीज किया जाएगा। 2012 में रिलीज़ हुई 'सन ऑफ सरदार' ने बॉक्स ऑफिस पर 105.03 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। अब दूसरे पार्ट से भी यही उम्मीद है। इसमें रवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, कुब्रा सैत, विंदू दारा सिंह और मुकुल देव जैसे कलाकार हैं।
दरअसल, इस 'सन ऑफ सरदार 2' के सॉन्ग 'पहला तू' में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर एक-दूसरे का हाथ पकड़े रहते हं। और हुक स्टेप में वो अपनी उंगली की मदद से गाने के बोल के अनुसार एक, दो, तीन, चार नंबर्स दिखाते हैं। इस दौरान दोनों एक ही जगह पर खड़े रहते हैं। मतलब न पैर चल रहे होते हैं और न ही कमर हिलती है। अब ये देख हर किसी का सिर चकरा गया है। वह मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की उम्र में अंतर
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की उम्र में 24 साल का अंतर है। एक्टर 56 साल के और एक्ट्रेस 32 साल की हैं। दोनों का डांस स्टेप देख एक यूजर ने लिखा, 'धूम धाम स्टेप्स के बाद अजय सर के अनोखे स्टेप्स।' एक ने लिखा, 'अजय देवगन नए तरह के डांस स्टेप्स के साथ लौटे हैं।' एक ने लिखा, 'ऑस्कर लेवल की कोरियोग्राफी।' एक ने लिखा, 'ये क्या स्टेप्स है। कोई बॉडी मूवमेंट नहीं।' एक ने लिखा, 'ये टैलेंटेड कोरियोग्राफर कौन है?' एक ने लिखा, 'इस गाने को अजय देवगन ने कोरियोग्राफ किया है।' एक ने लिखा, 'पूरे गाने का चौथा कर दिया.'
'सन ऑफ सरदार 2' में कौन-कौन?
अजय देवगन के को-स्टार्स ने बताया था कि एक्टर को डांस करना पसंद नहीं। इसलिए उनके लिए जो भी स्टेप्स कोरियोग्राफ किए जाते हैं, वो बहुत आसान होते हैं। इसलिए वह सुर्खियों में भी छा जाते हैं। एक्टर का 'धूम धाम' से लेकर 'पो पो' और 'पहला तू' तक, सभी के स्टेप्स ने हर किसी का ध्यान खींचा है। बता दें कि इस मूवी का ट्रेलर आने वाले दिनों में ही रिलीज किया जाएगा। 2012 में रिलीज़ हुई 'सन ऑफ सरदार' ने बॉक्स ऑफिस पर 105.03 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। अब दूसरे पार्ट से भी यही उम्मीद है। इसमें रवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, कुब्रा सैत, विंदू दारा सिंह और मुकुल देव जैसे कलाकार हैं।
You may also like
टाटा स्टील ने बिज़नेस अपटेड में बताए प्रोडक्शन के आंकड़े, शेयर प्राइस पर ये असर हो सकता है
Jurassic World: Rebirth ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
परिवहन निगम के ड्राइवर-परिचालकों को मिला 10000 रुपये का बोनस, महाकुंभ में सेवा का मिला लाभ
सुवेंदु अधिकारी का ममता सरकार पर हमला, बोले- कोलकाता गैंगरेप मामले में बंगाल की पुलिस फेल
यमन में मौत की सजा काट रही भारतीय नर्स निमिशा प्रिया के लिए बुरी खबर, इस तारीख को दी जाएगी फांसी