झुंझुनूं: दुबई से गांव लौटे युवक की हत्या का मामला गरमा गया है। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश इतना बढ़ गया कि कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए प्रदर्शनकारियों ने पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा तक की गिरेबान पकड़ ली। स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान कई प्रदर्शनकारी घायल हुए। तीसरे दिन भी शव लेने से परिजनों का इनकारमृतक सुभाष मेघवाल के परिजन लगातार तीसरे दिन भी शव लेने नहीं पहुंचे। वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। उन्होंने पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार करवाने से साफ इनकार कर दिया है। परिजनों और ग्रामीणों ने झुंझुनूं कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पूर्व मंत्री गुढ़ा से की धक्का-मुक्कीप्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा लोगों को समझाने पहुंचे, लेकिन गुस्साए प्रदर्शनकारी उन पर ही भड़क गए। भीड़ ने गुढ़ा के साथ धक्का-मुक्की कर दी। इसके बाद पुलिस को मजबूरी में भीड़ को बलपूर्वक खदेड़ना पड़ा। क्या है मामलाघटना झुंझुनूं के बिरमी क्षेत्र के धनुरी थाने की है। मृतक सुभाष मेघवाल 5 मई को दुबई से अपने गांव आया था। 16 मई की रात रोहिड़ा बस स्टैंड स्थित एक होटल पर खाना खाते समय उसका मुकेश जाट और उसके साथियों से विवाद हो गया। बाद में घर लौटते समय मुकेश और अन्य ने उस पर हमला कर दिया। 9 दिन इलाज के बाद मौतसुभाष को खून से लथपथ हालत में अस्पताल ले जाया गया। 18 मई को जयपुर रेफर किया गया, फिर हालत न सुधरने पर चौमूं के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 25 मई को उसकी मौत हो गई। शव बीडीके अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा है। गिरफ्तारी तक धरना जारी रहेगापरिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपी मुकेश जाट और उसके साथी गिरफ्तार नहीं होते, तब तक वे शव नहीं लेंगे और अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। PHQ में पदस्थ मुकेश पर हत्या का आरोप है।
You may also like
तय समय-सीमा में पूरे हों नगरीय निकायों में विकास के कार्यः आयुक्त
RCB डगआउट में देसी ठहाका, विराट बोले 'दिमाग खाता है', चिकारा का जवाब और भी जबरदस्त; VIDEO
पंजाब एफसी ने जीता एआईएफएफ अंडर-15 जूनियर लीग का खिताब
प्रधानमंत्री मोदी ने सुखदेव सिंह ढिंडसा के निधन पर शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री मोदी ने 'प्रगति' बैठक की अध्यक्षता की