अगली ख़बर
Newszop

Mahagathbandhan List: कल आ जाएगी महागठबंधन की लिस्ट! दिल्ली में खरगे घर पर तेजस्वी ने की महामंथन

Send Push
पटना/दिल्ली: बिहार में सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में जारी गतिरोध के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेतृत्व के बीच सोमवार को मंथन हुआ और मंगलवार तक पूरी तस्वीर साफ होने तथा सीट बंटवारे की घोषणा होने की भी उम्मीद है। तेजस्वी यादव ने पहले कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ बातचीत की और फिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पहुंचकर उनके साथ मंत्रणा की। बैठकों में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश राम भी मौजूद थे।





मंगलवार को लिस्ट आने की उम्मीदकांग्रेस सूत्रों का कहना है कि मंगलवार तक पूरी तस्वीर साफ होने की उम्मीद है और सीट बंटवारे की घोषणा भी संभव है। सूत्रों का यह भी कहना है कि जो भी अंतिम निर्णय होगा, वह सभी घटक दलों के लिए सम्मानजनक होगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने रविवार को दिल्ली रवाना होने से पहले पटना हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, 'राजग में सीट बंटवारा हो गया है। सोमवार की बैठक के बाद महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा हो सकती है।'





बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनावकांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि बहुत जल्द सबकुछ हल कर लिया जाएगा। कांग्रेस नेता अभय दुबे ने कहा, 'महागठबंधन में घटक दलों के बीच सीट की संख्या तय हो गई है, केवल कुछ सीट पर पेच फंसा है, इसे सुलझाने के लिए बातचीत जारी है। उम्मीद है आज या कल सब कुछ तय हो जाएगा।' 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीट पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से केवल 19 पर जीत मिली थी। इस बार पार्टी कम से कम 60 सीट पर दावा कर रही है। बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए मतदान छह नवंबर को और दूसरे चरण के लिये मतदान 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।

इनपुट- भाषा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें