अगली ख़बर
Newszop

यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, 23 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में ला दिया जलजला

Send Push
नई दिल्ली: भारत के ओपनिंग सुपरस्टार यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी। जायसवाल ने शानदार 150 रन बनाकर अपना नाम क्रिकेट इतिहास के दिग्गजों डॉन ब्रैडमैन, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, ग्रेम स्मिथ और जावेद मियांदाद की लिस्ट में दर्ज करा लिया है। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में जायसवाल ने अपने करियर का 5वां 150 या उससे ज्यादा का स्कोर किया।

सबसे खास बात यह है कि उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 24 साल की उम्र से पहले ही हासिल की है। इस उम्र तक ब्रैडमैन के नाम सबसे अधिक आठ बार 150 या उससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड था। जायसवाल ने तेंदुलकर, स्मिथ और मियांदाद को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम इस उम्र में चार-चार बार 150 या उससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड था। इस तरह वे 24 साल से पहले भारत की ओर से सबसे ज्यादा 150 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

कैसा रहा दिल्ली टेस्ट के पहले दिन का हाल
यशस्वी जायसवाल के रिकॉर्ड के अलावा दिल्ली टेस्ट के पहले दिन की बात करें तो टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल 173 और कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। भारत के लिए पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। पहले विकेट के रूप में केएल राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए। 54 गेंद की अपनी पारी में राहुल ने 5 चौके और 1 छक्का लगाया।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए साई सुदर्शन ने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ा और टीम मैनेजमेंट के किए भरोसे को सही साबित करते हुए 165 गेंद पर 12 चौकों की मदद से 87 रन की पारी खेली। सुदर्शन अपना पहला टेस्ट शतक लगाने से चूक गए, लेकिन जायसवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए निभाई 193 रन की साझेदारी ने भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। यशस्वी जायसवाल पहले दिन के खेल का मुख्य आकर्षण रहे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टेस्ट करियर का 7वां शतक लगाया। जायसवाल शतक को बड़े शतक में बदलने के लिए जाने जाते हैं और इस टेस्ट में भी अपनी इस आदत को सही साबित कर चुके हैं। जायसवाल 253 गेंद पर 22 चौकों की मदद से 173 रन बनाकर खेल रहे हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें