शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने साल 2015 में शादी की थी। उस वक्त जहां शाहिद 34 साल के थे, वहीं मीरा 21 साल की थीं। यह एक अरेंज मैरिज थी। साल 2016 में मीरा ने एक बेटी को जन्म दिया और 2018 में वह बेटे जैन की मां बन गईं। मीरा राजपूत ने कुछ समय पहले एक पॉडकास्ट में अरेंज मैरिज और उसके शुरुआती सालों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि शादी के बाद कुछ साल तक उन्हें अलगाव महसूस होता था क्योंकि वह अपने दोस्तों से अलग-थलग हो गई थीं।
'मोमेंट ऑफ साइलेंस' पॉडकास्ट में मीरा राजपूत ने कहा था कि जब उनकी शाहिद कपूर से नई-नई शादी हुई थी तो अलग-थलग पड़ गई थीं। उन्हें अलगाव महसूस होता था। वह और शाहिद जिंदगी के अलग-अलग फेज़ में थे, जिसके कारण उन्हें अकसर ही ऐसा महसूस होता था। मीरा ने कहा था कि शादीशुदा जिंदगी में सैटल होने और फैमिली स्टार्ट करने के दौरान दोस्तों संग कनेक्शन बनाए रखने में भी काफी स्ट्रगल करना पड़ा।
दोस्तों को देख यह सब सोचती थीं मीरा राजपूत
जहां मीरा राजपूत दोस्तों को हायर स्टडीज करते, ट्रैवल करते या गैप लेते हुए देख रही थीं, वहीं वह खुद शादीशुदा जिंदगी और फैमिली शुरू करने पर फोकस कर रही थीं। मीरा ने कहा था कि जब वह दोस्तों को देखती थीं तो सोचती थीं कि काश, वह भी वो सब कर पातीं, जो दोस्त कर रहे हैं।
शादी के बाद दोस्तों संग संपर्क में हुई दिक्कत
मीरा राजपूत ने यह भी बताया कि शादी के बाद दोस्तों के साथ संपर्क बनाए रखने में उन्हें काफी मुश्किल हुई। मीरा के मुताबिक, शुरुआत में उनके दोस्त इस बात को समझ नहीं पाए कि वह क्यों इतना कम संपर्क में हैं, लेकिन बाद में जब वो खुद उसी फेज़ में आए, तो मीरा की स्थिति समझ गए...और तब मीरा का दोस्तों के साथ रिश्ता और मजबूत हो गया।
अरेंज मैरिज के बाद आए बदलावों पर बोली थीं मीरा राजपूत
मीरा राजपूत बोली थीं, 'मैं काफी समय तक यही सोचती रही कि मेरे दोस्त हायर स्टडीज के लिए चले गए हैं या ट्रैवल कर रहे हैं। जिंदगी एकदम बढ़िया कट रही है। आप शहर बदल रहे हैं। परिवार है, बच्चे हैं। मैं दोस्तों से उतनी बात नहीं कर पाती थी। वो पहले समझ नहीं पाते थे और उनका रिएक्शन होता था कि क्या? तुमने शादी कर ली और यहां से चली गईं? मतलब ये तो नहीं कि तुम हमें भूल गईं? तब दोस्तों की इस बात पर मीरा उनसे कहती थीं कि वह उन्हें भूली नहीं हैं, बल्कि वाकई बिजी हैं। मीरा को इस बात की खुशी है कि एक वक्त के बाद दोस्त उन्हें समझने लगे क्योंकि वो भी उसी फेज़ से गुजरे।
'मोमेंट ऑफ साइलेंस' पॉडकास्ट में मीरा राजपूत ने कहा था कि जब उनकी शाहिद कपूर से नई-नई शादी हुई थी तो अलग-थलग पड़ गई थीं। उन्हें अलगाव महसूस होता था। वह और शाहिद जिंदगी के अलग-अलग फेज़ में थे, जिसके कारण उन्हें अकसर ही ऐसा महसूस होता था। मीरा ने कहा था कि शादीशुदा जिंदगी में सैटल होने और फैमिली स्टार्ट करने के दौरान दोस्तों संग कनेक्शन बनाए रखने में भी काफी स्ट्रगल करना पड़ा।
दोस्तों को देख यह सब सोचती थीं मीरा राजपूत
जहां मीरा राजपूत दोस्तों को हायर स्टडीज करते, ट्रैवल करते या गैप लेते हुए देख रही थीं, वहीं वह खुद शादीशुदा जिंदगी और फैमिली शुरू करने पर फोकस कर रही थीं। मीरा ने कहा था कि जब वह दोस्तों को देखती थीं तो सोचती थीं कि काश, वह भी वो सब कर पातीं, जो दोस्त कर रहे हैं।

शादी के बाद दोस्तों संग संपर्क में हुई दिक्कत
मीरा राजपूत ने यह भी बताया कि शादी के बाद दोस्तों के साथ संपर्क बनाए रखने में उन्हें काफी मुश्किल हुई। मीरा के मुताबिक, शुरुआत में उनके दोस्त इस बात को समझ नहीं पाए कि वह क्यों इतना कम संपर्क में हैं, लेकिन बाद में जब वो खुद उसी फेज़ में आए, तो मीरा की स्थिति समझ गए...और तब मीरा का दोस्तों के साथ रिश्ता और मजबूत हो गया।
अरेंज मैरिज के बाद आए बदलावों पर बोली थीं मीरा राजपूत
मीरा राजपूत बोली थीं, 'मैं काफी समय तक यही सोचती रही कि मेरे दोस्त हायर स्टडीज के लिए चले गए हैं या ट्रैवल कर रहे हैं। जिंदगी एकदम बढ़िया कट रही है। आप शहर बदल रहे हैं। परिवार है, बच्चे हैं। मैं दोस्तों से उतनी बात नहीं कर पाती थी। वो पहले समझ नहीं पाते थे और उनका रिएक्शन होता था कि क्या? तुमने शादी कर ली और यहां से चली गईं? मतलब ये तो नहीं कि तुम हमें भूल गईं? तब दोस्तों की इस बात पर मीरा उनसे कहती थीं कि वह उन्हें भूली नहीं हैं, बल्कि वाकई बिजी हैं। मीरा को इस बात की खुशी है कि एक वक्त के बाद दोस्त उन्हें समझने लगे क्योंकि वो भी उसी फेज़ से गुजरे।
You may also like
व्यापारी के घर घुसकर लूट करने वाले तीन लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक पुलिस की गोली से घायल
अगर ट्रेन का` ड्राइवर झपकी ले ले तो भी डरने की जरूरत नहीं रेलवे ने लगाए हैं ऐसे सिस्टम जो खुद ब खुद रोक देते हैं जानलेवा रफ्तार
GST का असर: 35km का माइलेज देने वाली Maruti Alto K10 हुई सस्ती, जानिए किस वैरिएंट पर मिलेगी सबसे ज्यादा बचत
कानपुर: रॉड से वारकर पति की हत्या… शव नमक से गलाया, फिर हड्डियां नहर में बहा दी…भांजे के प्यार में कातिल बनी मामी
सिर्फ़ धूप ही नहीं इन वजहों से भी हो सकता है स्किन कैंसर, ये हैं इनके लक्षण