लेटेस्ट लुक में सोनम ने साड़ी पहनकर रॉयल लुक दिखाया है। साड़ी के साथ उनकी जूलरी पर भी फैंस की नजरें अटक रही हैं। तभी तो मिनटों में हसीना की तस्वीरें इंटरनेट पर किसी आग की तरह फैल गई हैं। चलिए अब आप भी देख लीजिए सोनम का बेहद दिलकश लुक। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@Sonam A Kapoor)
सोनम कपूर का बेस्ट साड़ी लुक
सोनम कपूर ने क्रीम कलर की टिशू साड़ी पहनी है, जिसे अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। पूरी साड़ी पर फूलों के लाइट पैटर्न बने नजर आ रहे हैं, जिससे अटायर का टेक्सचर यूनिक बन गया है। साथ ही हैवी गोल्ड बॉर्डर जोड़ा गया है, जिसपर मोतियों का बारीक काम देखने के लिए मिल रहा है। साड़ी को एक्ट्रेस ने क्लासिक तरीके से ड्रैप कर पल्लू शोल्डर पर कैरी किया। साथ में सोनम ने मैचिंग ब्लाउज पहनकर एलिगेंस जोड़ा।
जूलरी नजर आई परफेक्ट
लुक को एन्हांस करने के लिए सोनम ने 2 तरह के नेकपीस पहने हैं। हसीना के जड़ाऊ चोकर नेकलेस पर इंट्रीकेट वर्क हुआ है और पर्ल बीड्स भी ऐड किए गए हैं। वहीं, दूसरा नेकलेस हैवी और गोल्ड का है, जिसपर स्ट्राइप डिजाइन बने हैं। साथ ही पर्ल ऐड करके लुक को एन्हांस किया गया है। वहीं, हसीना ने हाथों में मैचिंग कंगन और कानों में स्टार शेप वाले इयररिंग्स पहनकर लुक में चार-चांद लगा लिए हैं।
गजरा लगाकर बढ़ाई खूबसूरती
साड़ी और जूलरी परफेक्ट सिलेक्ट करने के बाद सोनम ने हेयरस्टाइल से भी लुक में ग्रेस जोड़ी। वो सेंटर पार्टिशन कर लो बन बनाई नजर आ रही हैं। क्लासी टच के लिए उन्होंने जुड़े पर गजरा लगाया है, जो एक्ट्रेस को हसीना दिखा रहा है। सोनम ने फ्लिक्स भी नहीं निकाली जिससे उनका पूरा फेस हाइलाइट हो रहा है।
लाइट मेकअप से जीता दिल

सोनम का मेकअप भी परफेक्ट नजर आया। उनकी त्वचा एकदम बेदाग नजर आ रही है। फाउंडेशन, पिंक ब्लश और हाइलाइटर से उन्होंने फेस को एन्हांस किया। और आईशैडो और मस्कारा लगाकर आंखों को सुंदर बनाया। वहीं, होठों पर लाइट पिंक लिपस्टिक लगाकर हसीना बहुत सुंदर लग रही हैं। साथ ही उन्होंने माथे पर बिंदी भी लगाई।
सोनम के इस लुक में एक भी कमी ढूंढ पाना मुश्किल है। फैंस तो एक्ट्रेस का देसी लुक देखकर इंप्रेस हो गए हैं।
You may also like
केंद्र सरकार ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म को किया ब्लॉक, अश्लील सामग्री के आरोप
IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी की पारी रही चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच का 'प्ले ऑफ द डे'
'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद विपक्षी उठाने लगे सवाल : भागवत कराड
IPL 2025 : डेल स्टेन ने अश्विन और जडेजा को पहले बल्लेबाजी में भेजने पर की धोनी की आलोचना, कहा- ये गणित समझ से परे...
तमिलनाडु मानव तस्करी मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने दो बांग्लादेशियों को सजा सुनाई