Next Story
Newszop

ये बैटिंग नहीं गेंदबाजों की तबाही थी, 19 ओवर में कूट दिए 243 रन, टी20 का सबसे खौफनाक मैच!

Send Push
नई दिल्ली: मेजर लीग क्रिकेट 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। टूर्नामेंट के 30वें मैच लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने ऐसा खेल दिखाया कि पूरी दुनिया हैरान है। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ नाइट राइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनसनी मचा दी। टीम ने निर्धारित किए गए 19 ओवर के खेल में 243 रन कूट दिए। इस दौरान टीम के लिए आंद्रे फ्लेचर ने बेहतरीन शतक लगाया।



फ्लेचर ने 58 गेंद में 118 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अपनी इस पारी में 10 चौके और 8 छक्के भी लगाए। फ्लेचर के साथ एलेक्स हेल्स ने भी अपना कमाल दिखाया। एलेक्स हेल्स ने सिर्फ 26 गेंद में 58 रन कूट दिए। अपनी इस पारी में हेल्स ने 8 चौके और 3 छक्के भी जड़े। इस तरह एलेक्स हेल्स ने फ्लेचर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े।

Loving Newspoint? Download the app now