Next Story
Newszop

हनुमान जी की दोनों आंख चोरी, आरा रेलवे स्टेशन कैंपस मंदिर से चांदी का मुकुट भी गायब, जानें पूरी घटना

Send Push
आरा: भोजपुर में अब भगवान भी सुरक्षित नहीं है। चोरों ने एक बार फिर हनुमान जी को निशाना बनाया है। मूर्ति के सिर से चांदी का मुकुट और सोने की दो आंखें चोरी कर फरार हो गए हैं। पूरा मामला आरा रेलवे स्टेशन के रेल डाक सेवा के पास स्टेशन कैंपस में स्थित हनुमान जी के मंदिर से जुड़ा हुआ है। चोरों ने तमाम सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए हनुमान जी के सोने की दो आंखें और चांदी के मुकुट की चोरी कर ली है। उसके अलावा मंदिर में रखी कई कीमती चीजों पर भी हाथ साफ कर लिया है। सुरक्षा व्यवस्था पर सवालआरा स्टेशन कैंपस में हुई इस चोरी की घटना ने एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस रास्ते में हनुमान जी का मंदिर स्थापित है, वहां से हजारों लोगों का आना-जाना 24 घंटे होता है। यह मंदिर स्टेशन कैंपस में अवस्थित है और इसकी सुरक्षा की जवाबदेही रेल पुलिस की है। फिर भी तमाम सुरक्षा के दावे को खोखला साबित करते हुए चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सोने की आंख चोरीइस संदर्भ में मंदिर के पुजारी ने बताया कि जब वो इसकी शिकायत लेकर रेल थाने में गए तो उनकी शिकायत नहीं ली गई और कहा गया कि उनकी ओर से चांदी का मुकुट और हनुमान जी की आंख लगा दी जाएगी। इस मामले को आप ऊपर तक नहीं ले जाइए। अभी तक गहनों की बरामदगी नहीं हो पाई है। रेल पुलिस हनुमान जी की आंख खोजने में जुटी हुई है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आरा स्टेशन पर यात्री कितने सुरक्षित हैं। स्टेशन परिसर में हुई चोरी कि इस घटना के बाद लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है।
Loving Newspoint? Download the app now