रांची: झारखंड में रांची पुलिस और राहुल दुबे गैंग के सदस्यों के बीच मुठभेड़ हुई है। खलारी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में दोनों ओर से गोलीबारी हुई, जिसके बाद पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जवाबी कार्रवाई में इन दोनों अपराधियों को पैर में गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी योजना
गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी सकते में आ गए।पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि राहुल दुबे गैंग के सदस्य खलारी थाना क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। रांची एसएसपी के निर्देश पर, अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम मौके पर भेजी गई।
घिरने के बाद पुलिस पर हमला
जब पुलिस ने अपराधियों को घेरने की कोशिश की, तो गैंग के सदस्यों ने पुलिस पर हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में, पुलिस टीम को भी गोली चलानी पड़ी। इसी जवाबी फायरिंग में गैंग के दो सदस्य घायल हुए। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है।
सघन तलाशी अभियान की शुरुआत
मुठभेड़ स्थल और आस-पास के इलाकों में रांची पुलिस की ओर से सघन तलाशी अभियान (सर्च ऑपरेशन) चलाया जा रहा है।
किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी योजना
गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी सकते में आ गए।पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि राहुल दुबे गैंग के सदस्य खलारी थाना क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। रांची एसएसपी के निर्देश पर, अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम मौके पर भेजी गई।
घिरने के बाद पुलिस पर हमला
जब पुलिस ने अपराधियों को घेरने की कोशिश की, तो गैंग के सदस्यों ने पुलिस पर हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में, पुलिस टीम को भी गोली चलानी पड़ी। इसी जवाबी फायरिंग में गैंग के दो सदस्य घायल हुए। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है।
सघन तलाशी अभियान की शुरुआत
मुठभेड़ स्थल और आस-पास के इलाकों में रांची पुलिस की ओर से सघन तलाशी अभियान (सर्च ऑपरेशन) चलाया जा रहा है।
You may also like
कफ सिरप केसः दवा दुकानों की चेकिंग करने उतरे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री, 300 से ज्यादा सैंपल जांच को भेजे
रणबीर कपूर ने सुभाष घई के एक्टिंग स्कूल में राज कपूर और गुरु दत्त को दी श्रद्धांजलि
हजारीबाग में नदी के किनारे मिला शख्स का अधजला शव, हत्या का मामला दर्ज
Firecrackers Ban Case In Delhi-NCR : दिल्ली-एनसीआर में क्या पटाखा बिक्री पर लगी रोक हटेगी? सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
उत्तर प्रदेश में बीएड धारकों के लिए नया ब्रिज कोर्स, BTC के समकक्ष मान्यता