हापुड़: हाइवे पर मौसम की पहली ही धुंध में शुक्रवार तड़के ऐम्बुलेंस सहित छह वाहन आपस में टकरा गए। इसमें एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। इससे हाइवे पर जाम लग गया। इसके अलावा कुचेसर चौपला के पास दो बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। माना जा रहा है कि कोहरे की वजह से ही हादसा हुआ।
शुक्रवार सुबह हाइवे पर धुंध की वजह से बाबूगढ़ क्षेत्र में काली नदी के पास दिल्ली से मुरादाबाद की तरफ जा रही एक पिकअप को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें पिकअप में सवार संगरूर निवासी के वीरकला निवासी जगदीश और दलजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार की आवाज सुनकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल भेजने के लिए ऐम्बुलेंस को मौके पर बुलवाया।
इसी बीच पीछे से आई दूसरी पिकअप ने ऐम्बुलेंस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऐम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई और पिकअप पलट गई। इस दुर्घटना में ऐम्बुलेंस चालक प्रवीण निवासी सीएचसी हापुड़ भी घायल हो गए।
धुंध में बरतें सावधानी
1. धुंध में वाहन चलाते समय गति धीमी रखे
2. विडो स्क्रीन थोड़ा खुली रखें, फॉग लाइट जलाएं
3. दो गाड़ियों के बीच दूरी बनाकर रखे
4. हेड लाइट जलाकर रखे, दिक्कत आने पर पार्किंग लाइट जलाएं
5. निजी वाहन लाल रेट्रो रिफ्लेक्टर और व्यावसायिक वाहन आगे सफेद व पीछे लाल रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगवाएं
6. अगर दृश्यता बहुत कम हो जाए, तो सड़क से हटकर गाड़ी पार्क कर दे
(ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट एसपी त्यागी की सलाह)
बाइक सवार की मौत
नैशनल हाइवे- 9 पर कुचेसर चौपला के पास देर रात धुंध के कारण दो बाइक्स आपस में टकरा गई। इससे बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को निकट के अस्पताल मे भर्ती करवाया। जिसमें एक बाइक सवार बाबूगढ़ के नली हुसैनपुर गांव निवासी पुनीत कुमार (26) की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
शुक्रवार सुबह हाइवे पर धुंध की वजह से बाबूगढ़ क्षेत्र में काली नदी के पास दिल्ली से मुरादाबाद की तरफ जा रही एक पिकअप को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें पिकअप में सवार संगरूर निवासी के वीरकला निवासी जगदीश और दलजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार की आवाज सुनकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल भेजने के लिए ऐम्बुलेंस को मौके पर बुलवाया।
इसी बीच पीछे से आई दूसरी पिकअप ने ऐम्बुलेंस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऐम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई और पिकअप पलट गई। इस दुर्घटना में ऐम्बुलेंस चालक प्रवीण निवासी सीएचसी हापुड़ भी घायल हो गए।
धुंध में बरतें सावधानी
1. धुंध में वाहन चलाते समय गति धीमी रखे
2. विडो स्क्रीन थोड़ा खुली रखें, फॉग लाइट जलाएं
3. दो गाड़ियों के बीच दूरी बनाकर रखे
4. हेड लाइट जलाकर रखे, दिक्कत आने पर पार्किंग लाइट जलाएं
5. निजी वाहन लाल रेट्रो रिफ्लेक्टर और व्यावसायिक वाहन आगे सफेद व पीछे लाल रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगवाएं
6. अगर दृश्यता बहुत कम हो जाए, तो सड़क से हटकर गाड़ी पार्क कर दे
(ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट एसपी त्यागी की सलाह)
बाइक सवार की मौत
नैशनल हाइवे- 9 पर कुचेसर चौपला के पास देर रात धुंध के कारण दो बाइक्स आपस में टकरा गई। इससे बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को निकट के अस्पताल मे भर्ती करवाया। जिसमें एक बाइक सवार बाबूगढ़ के नली हुसैनपुर गांव निवासी पुनीत कुमार (26) की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
You may also like

Kalyan Banerjee Cyber Fraud: 57 लाख का है मामला... ममता बनर्जी के सांसद के अकाउंट तक कैसे पहुंचे ठग? आ रही ये बात सामने

(अपडेट) राष्ट्रीय पशुपालक संघ और डीएनटी समाजों का महापड़ाव समझौते के साथ समाप्त, तीनों मांगों पर बनी सहमति

खोले के हनुमान जी मंदिर में लक्खी अन्नकूट महोत्सव में प्रसादी ग्रहण करेंगे पोैने दो लाख से अधिक श्रद्धालु

पंडित उल्हास कशालकर के स्वरों ने रागों में प्राण फूँके

SUV लवर्स खुश हो जाएं! ₹10 लाख में Maruti, KIA की नई कॉम्पैक्ट SUVs आने को तैयार




