दिवाकर, नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी अब राज्यसभा में शतक लगाने से सिर्फ एक कदम दूर है। एक सीट और बढ़ने के बाद राज्यसभा में बीजेपी के 100 सांसद हो जाएंगे। बता दें कि राज्यसभा में कुल 245 सीटे हैं। इस समय 240 सीटों पर सदस्य मौजूद हैं। यानी बहुमत हासिल करने के लिए 121 सदस्यों का समर्थन चाहिए। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के पास राज्यसभा में भी बहुमत है। एनडीएम में शामिल दलों और निर्दलीय सदस्यों की बदौलत बीजेपी के पास 125 सांसद हैं, जो बहुमत के आंकड़े से 4 ज्यादा हैं।
राज्यसभा में बीजेपी के 99 सांसद हैं। इसके बाद एनडीए में दूसरे नंबर पर जेडीयू और एआईएडीएमके हैं। दोनों के पास 4-4 सदस्य हैं। तीन सदस्यों के साथ तीसरे नंबर पर एनसीपी है। दो सांसद टीडीपी के हैं और दो निर्दलीय हैं। इसके अलावा 11 और ऐसे सांसद हैं, जिनका बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को समर्थन है।
कांग्रेस के पास 27 सीटें
विपक्षी इंडिया गठबंधन की बात की जाए इसमें अभी 85 सांसद शामिल हैं। सबसे मजबूत स्थिति में कांग्रेस है। हालांकि, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद बीजेपी के मुकाबले एक तिहाई भी नहीं हैं। राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी के 27 सांसद हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर 13 सांसदों के साथ टीएमसी है। डीएमके के पास इस समय 10 राज्यसभा सांसद हैं। पंजाब की सत्ता में काबिज दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हारने वाली आम आदमी पार्टी के राज्यसभा में 9 सांसद हैं।
राजद के पास 5 सांसद इंडिया गठबंधन में शामिल और बिहार विधानसभा में विपक्ष की भूमिका निभा रही राजद के राज्यसभा में 5 सांसद हैं। इसके साथ ही सीपीआई (एम) के 4, समाजवादी पार्टी के भी 4, झारखंड मुक्ति मोर्चा के 3, शिवसेना (यूबीटी) के 2, एनसीपी (एसपी) के 2, सीपीआई के 2, इण्डियन यूनियन मुस्लिम के 2, केरल कांग्रेस (M) के 1 और एक निर्दलीय सांसद हैं।
थर्ड फ्रंट के 20 सांसदएनडीए और इंडिया गठबंधन के अलावा भी अलग-अलग पार्टियों के 20 राज्यसभा सांसद हैं। ये दोनों ही गठबंधन का समर्थन नहीं करते। इनमें वाईएसआरसीपी (7), बीजेडी (7), बीआरएस (4), बीएसपी (1), एमडीएमके (1) शामिल हैं।
राज्यसभा में बीजेपी के 99 सांसद हैं। इसके बाद एनडीए में दूसरे नंबर पर जेडीयू और एआईएडीएमके हैं। दोनों के पास 4-4 सदस्य हैं। तीन सदस्यों के साथ तीसरे नंबर पर एनसीपी है। दो सांसद टीडीपी के हैं और दो निर्दलीय हैं। इसके अलावा 11 और ऐसे सांसद हैं, जिनका बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को समर्थन है।
कांग्रेस के पास 27 सीटें
विपक्षी इंडिया गठबंधन की बात की जाए इसमें अभी 85 सांसद शामिल हैं। सबसे मजबूत स्थिति में कांग्रेस है। हालांकि, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद बीजेपी के मुकाबले एक तिहाई भी नहीं हैं। राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी के 27 सांसद हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर 13 सांसदों के साथ टीएमसी है। डीएमके के पास इस समय 10 राज्यसभा सांसद हैं। पंजाब की सत्ता में काबिज दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हारने वाली आम आदमी पार्टी के राज्यसभा में 9 सांसद हैं।

राजद के पास 5 सांसद इंडिया गठबंधन में शामिल और बिहार विधानसभा में विपक्ष की भूमिका निभा रही राजद के राज्यसभा में 5 सांसद हैं। इसके साथ ही सीपीआई (एम) के 4, समाजवादी पार्टी के भी 4, झारखंड मुक्ति मोर्चा के 3, शिवसेना (यूबीटी) के 2, एनसीपी (एसपी) के 2, सीपीआई के 2, इण्डियन यूनियन मुस्लिम के 2, केरल कांग्रेस (M) के 1 और एक निर्दलीय सांसद हैं।
थर्ड फ्रंट के 20 सांसदएनडीए और इंडिया गठबंधन के अलावा भी अलग-अलग पार्टियों के 20 राज्यसभा सांसद हैं। ये दोनों ही गठबंधन का समर्थन नहीं करते। इनमें वाईएसआरसीपी (7), बीजेडी (7), बीआरएस (4), बीएसपी (1), एमडीएमके (1) शामिल हैं।
You may also like
मानसून और कला का संगम बना 'रंग मल्हार' : मिट्टी के तवे पर सजीं सौ से अधिक अनूठी कलाकृतियां
कोटा रेल मंडल ने मानसून में सुचारु रेल संचालन के लिए किये व्यापक प्रबंध, संरक्षा पहली प्राथमिकता
जयपुर जक्शन के पास बीच सड़क बना 15 फीट गहरा गड्ढा, निगम अधिकारी जुटे दुरुस्त करने में
इस्लामाबाद में अवैध कॉल सेंटर से पांच विदेशी नागरिकों समेत 65 लोग गिरफ्तार
मिज़ोरम के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात में विकास के मुद्दों पर की चर्चा