रायपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक किसान अपनी बेटी का सपना पूरा करने के लिए 10-10 के सिक्कों से भरी बोरी लेकर स्कूटी खरीदने शोरूम पहुंचा। किसान बजरंग राम भगत ने करीब छह महीने की मेहनत से यह रकम जुटाई थी। शोरूम संचालक ने किसान परिवार का सम्मान करते हुए न केवल स्कूटी बेची, बल्कि उपहार भी दिया। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दीवाली के दिन पहुंचे शोरूम
दीपावली के दिन, बजरंग राम भगत अपने पूरे परिवार के साथ जशपुर के एक बाइक शोरूम पहुंचे। उन्होंने शोरूम के कर्मचारियों से पूछा, 'हम स्कूटी खरीदना चाहते हैं, इसके लिए सिक्के लेकर आए हैं, क्या हमें स्कूटी मिलेगी?' शोरूम के संचालक आनंद गुप्ता को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने किसान परिवार का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने तुरंत अपने कर्मचारियों को सिक्कों की गिनती के काम में लगा दिया।
40 हजार से अधिक कीमत के सिक्के
कर्मचारियों ने करीब 40 हजार रुपये से अधिक के सिक्के गिने। बाकी की रकम नोटों में ली गई। सिक्के गिनने के बाद, शोरूम के स्टाफ ने किसान परिवार को स्कूटी की चाबी सौंपी। स्कूटी खरीदने के साथ-साथ, परिवार को स्क्रैच एंड विन का एक कार्ड भी दिया गया। इस कार्ड को स्क्रैच करने पर, बेटी चंपा भगत को मिक्सर ग्राइंडर का उपहार मिला।
गिफ्ट में मिला मिक्सर ग्राइंडर
किसान परिवार स्कूटी और मिक्सर ग्राइंडर के साथ खुशी-खुशी घर लौटा। किसान परिवार का सिक्कों से भरी बोरी लेकर शोरूम पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शोरूम संचालक आनंद गुप्ता ने इस बारे में कहा, परिवार का सपना पूरा हुआ, हमें भी खुशी हुई। उन्होंने आगे बताया, 'केसरा गांव के किसान बजरंग राम भगत अपनी बेटी को स्कूटी दिलाने का सपना लिए पिछले छह महीने से 10-10 के सिक्के को कलेक्ट कर रहे थे। दीपावली के दिन स्कूटी खरीदने अपने पूरे परिवार के साथ शोरूम आए थे।'
दीवाली के दिन पहुंचे शोरूम
दीपावली के दिन, बजरंग राम भगत अपने पूरे परिवार के साथ जशपुर के एक बाइक शोरूम पहुंचे। उन्होंने शोरूम के कर्मचारियों से पूछा, 'हम स्कूटी खरीदना चाहते हैं, इसके लिए सिक्के लेकर आए हैं, क्या हमें स्कूटी मिलेगी?' शोरूम के संचालक आनंद गुप्ता को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने किसान परिवार का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने तुरंत अपने कर्मचारियों को सिक्कों की गिनती के काम में लगा दिया।
40 हजार से अधिक कीमत के सिक्के
कर्मचारियों ने करीब 40 हजार रुपये से अधिक के सिक्के गिने। बाकी की रकम नोटों में ली गई। सिक्के गिनने के बाद, शोरूम के स्टाफ ने किसान परिवार को स्कूटी की चाबी सौंपी। स्कूटी खरीदने के साथ-साथ, परिवार को स्क्रैच एंड विन का एक कार्ड भी दिया गया। इस कार्ड को स्क्रैच करने पर, बेटी चंपा भगत को मिक्सर ग्राइंडर का उपहार मिला।
गिफ्ट में मिला मिक्सर ग्राइंडर
किसान परिवार स्कूटी और मिक्सर ग्राइंडर के साथ खुशी-खुशी घर लौटा। किसान परिवार का सिक्कों से भरी बोरी लेकर शोरूम पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शोरूम संचालक आनंद गुप्ता ने इस बारे में कहा, परिवार का सपना पूरा हुआ, हमें भी खुशी हुई। उन्होंने आगे बताया, 'केसरा गांव के किसान बजरंग राम भगत अपनी बेटी को स्कूटी दिलाने का सपना लिए पिछले छह महीने से 10-10 के सिक्के को कलेक्ट कर रहे थे। दीपावली के दिन स्कूटी खरीदने अपने पूरे परिवार के साथ शोरूम आए थे।'
You may also like
लद्दाख की सामाजिक कार्यकर्ता गीतांजलि आंगमो ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा, लगाया निगरानी का आरोप
मुंबई में 20 संपत्तियों की मालकिन कथित बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर महिला 'गुरु मां' कौन?
शैम्पू कितना कारगर? जानिए बालों से जुड़ीं चार ग़लतफ़हमियां
ऑल इंडिया पुलिस गेम्स 2025 में मप्र पुलिस ने जीते स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक
राजनाथ सिंह की उपस्थिति में 79,000 करोड़ रुपए के रक्षा प्रस्तावों को मंजूरी, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की शक्ति में इजाफा